13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समर्थकों में हर्ष तो कभी छायी उदासी

समर्थकों में हर्ष तो कभी छायी उदासी फोटो-5 कैप्सन-मतगणना केंद्र के बाहर समर्थकों का उत्साह.कटिहार. विधान सभा चुनाव के परिणाम के को लेकर मतगणना केंद्र पर प्रत्याशियों के समर्थकों, आमलोगों व नेताद्वय के आगमन सुबह से ही शुरू हो गया था. सुबह करीब नौ बजे से ही प्रथम राउंड का चुनाव परिणाम आना शुरू हुआ. […]

समर्थकों में हर्ष तो कभी छायी उदासी फोटो-5 कैप्सन-मतगणना केंद्र के बाहर समर्थकों का उत्साह.कटिहार. विधान सभा चुनाव के परिणाम के को लेकर मतगणना केंद्र पर प्रत्याशियों के समर्थकों, आमलोगों व नेताद्वय के आगमन सुबह से ही शुरू हो गया था. सुबह करीब नौ बजे से ही प्रथम राउंड का चुनाव परिणाम आना शुरू हुआ. पंद्रह से सतरह राउंड में वोटों की गिनती होनी थी. मतगणना की गिनती अंदर हो रही थी और जिले के सभी विधान सभा क्षेत्र से लोग मतगणना केंद्र के बाहर पहुंचे थे. सभी दल के लोग अपने अपने खेमे में खड़े होकर अपनी-अपनी गणित पेश कर रहे थे. आठ बजे मतगणना आरंभ हुई. दिन के 9.30 में पहला राउंड के मतगणना की घोषणा विधान सभा वार जब हुई. प्रत्याशी की मतगणना में बढ़ोत्तरी बताते तो उसके प्रत्याशियों में खुशी का लहर दिख जाता. लोग अपने प्रत्याशी के मतगणना में बढ़ोत्तरी को देखते ताली ठोकने लगते और सीटी बजाते व नाराबाजी करते देखे गये. -बढ़त के बाद पलटी बाजी बिहार विधान सभा चुनाव के कटिहार जिले में कुल सात सीट में पहले आठ चरण के मतणना में एनडीए को बढ़त मिली हुई थी. वही कटिहार विधान सभा क्षेत्र से जदयू प्रत्याशी विजय सिंह, कोढ़ा प्रत्याशी तौकीर को भी बढ़त थी. उसके प्रत्याशियों में काफी हर्ष था. फिर धीरे धीरे मतगणना की गिनती ज्योहि अंतिम चरण के दौरान पहुंची इन सभी सीटो पर महागंठबंधन बढ़त दिखा दी और जिन दो सीटो पर महागंठबंधन आगे चल रही थी. वह परिणाम द परिणाम पीछे हो रही थी जिससे उनके कार्यकर्ताओं में काफी मायूसी दिख रही थी. एक समय था जब कटिहार विधान सभा क्षेत्र से मेयर विजय सिंह की जीत तय दिख रही थी और उसके कार्यकर्ता मोटरसाइकिल में झंडे लहराते हुए मेयर के नाम का नारेबाजी कर रहे थे. लेकिन वहीं कुछ पल बाद इनकी हार की घोषण होते ही महागठबंधन के लोगों में खामोशी छा गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें