कटिहार : जिले में सात विधानसभा क्षेत्रों में गुरुवार को हुए मतदान के बाद देर रात तक इवीएम शहर के तिनगछिया स्थित बाजार समिति में बनाये गये वज्रगृह में जमा किया गया. शुक्रवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी संजय कुमार सिंह की मौजूदगी में सभी इवीएम को वज्रगृह में सील किया गया.
इस दौरान कई अधिकारियों की मौजूदगी में डीएम ने वज्र गृह को बेहतर सुरक्षा करने के लिए निर्देश दिया. उन्होंने निर्देश जारी करते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति अनाधिकृत रूप से वज्रगृह के पास नहीं आयें. इसका पूरा ख्याल रखा जाय. -सीपीएमएफ के हवाले वज्रगृह की सुरक्षाकेंद्रीय अर्धसैनिक बलों के हवाले वज्रगृह की सुरक्षा व्यवस्था है. वज्रगृह के चारों तरफ अर्धसैनिक बल तैनात किये गये हैं. साथ ही वज्रगृह को चारो तरफ से कटीली तार से बैरिकेडिंग की गयी है.
वज्रगृह के आसपास 24 घंटे बिजली आपूर्ति की गयी है. सुरक्षा व्यवस्था में अर्धसैनिक बलों के अलावा जिला पुलिस के जवानों को लगाया गया है. साथ ही दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी भी वज्रगृह के पास कैंप कर रहे हैं. वहीं प्रशासन के वरीय अधिकारी लगातार वज्रगृह पर नजर रखे हुए हैं.
-मतगणना की तैयारी में जुटी प्रशासनआठ नवंबर को होने वाली मतगणना को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन अपनी तैयारी को अंतिम रूप देने में जुटी है. शुक्रवार को वज्रगृह में इवीएम सील करने के बाद डीएम ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर मतदान की तैयारियों की समीक्षा की. निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतगणना संपन्न कराने को लेकर डीएम ने अधिकारियों के साथ कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर मंत्रणा की.
मौके पर उपविकास आयुक्त मुकेश पांडेय, उपनिर्वाचन पदाधिकारी सोमनाथ सिंह, वरीय उपसमाहर्ता शंकर रमण सहित कई अधिकारी मौजूद थे. -सात विस की होगी मतगणनाइस वज्रगृह में सातों विधानसभा क्षेत्र के इवीएम को रखा गया है. जिले के सातों विधानसभा क्षेत्र के लिए आठ नवंबर को मतगणना बाजार समिति में होगी. मतगणना को लेकर प्रतिनियुक्त कर्मियों को प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है.