खगड़िया: हिंदुओं का महापर्व दीपावली नजदीक आ चुका है. इसको लेकर घरों, गांवों व गली-मोहल्लों की साफ -सफाई की जा रही है. वहीं घरों का रंग-रोगन भी जारी है. सुख-समृद्धि व प्रकाश के पर्व को लेकर लोगों में खासकर बच्चों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. कपड़ों की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ देखी जा रही है.
पर्व को लेकर बाजार की हर गली पटाखे, चाइनीज बल्ब, लक्ष्मी गणोश की मूर्तियों से भरा हुआ है. हालांकि महंगाई के कारण पटाखों की बिक्री अन्य वर्षो की अपेक्षा कम हो रही है. वहीं चाइनीज बल्बों की रंग-बिरंगी रोशनी लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. दुकानदार अजय कुमार ने बताया कि इस बार ज्यादा मांग डीजे लाइट की है. इधर, लोगों को लक्ष्मी-गणोश की मूर्ति की खरीदारी करते भी देखा जा रहा है. महंगाई का असर दीप की खरीदारी पर भी देखा जा रहा है. जानकारी के अनुसार, एक रुपये प्रति दीप बिक रहा है. मान्यता है कि रावण का अंत कर भगवान श्रीराम इसी दिन अयोध्या लौटे थे. उनके आगमन पर दीप जलाया गया था. तभी से दीपावली का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. शाम में दीप जलाने के साथ ही भगवान गणोश व मां लक्ष्मी की पूजा होती है. लोग उनसे सुख-समृद्धि की कामना करते हैं. पूरे वातावरण में धूप व अगरबत्ती की खुशबू फैलती है, जिससे वातावरण सुगंधित हो जाता है.