बिजली, सड़क की मांग लोगों ने की
अमदाबाद. मनिहारी विधानसभा क्षेत्र के अमदाबाद प्रखंड बैरिया मदरसा मैदान में रविवार को चुनावी सभा को संबोधित नीतीश कुमार कर रहे थे और कांग्रेस प्रत्याशी मनोहर प्रसाद सिंह को वोट देने की अपील कर रहे थे.
इसी बीच कुछ लोगों ने नीतीश कुमार से बिजली व सड़क की मांग की. ये लोग कह रहे थे कि पहले बिजली तब वोट. इस नीतीश ने कहा कि बिहार के 3600 गांव में बिजली पहुंच गयी है और मेरी सरकार बनी तो 2016 तक में यहां के भी हर गांव में बिजली पहुंच जायेगी.