अभेद्य होगी सुरक्षा व्यवस्था फोटो- 6 कैप्सन-सुरक्षा को लेकर किये गये प्रबंध कटिहार. पीएम मोदी के आगमन को लेकर अभेद्य सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया है. सुरक्षा व्यवस्था भी ऐसी की परिंदा भी पर न मार पाये. जमीन से लेकर आसमान तक पुलिस की पैनी नजर रहेगी. विमान पतनन विभाग सहित अन्य विभाग को भी को आसमान पर नजर रखने का निर्देश दे दिया गया है. मोदी के आगमन को लेकर सूबे के कई जिलों के पुलिस पदाधिकारी सहित, स्पेशल ब्रांच, सीआइडी, आइबी, खुफिया विभाग, एसपीजी व मोदी की सुरक्षा में तैनात जैड सुरक्षा व निजी गार्ड मोदी को अपने घेरे में रखेगी. डी-एरिया को भी पुरी तरह से नेट से घेर दिया गया है, ताकि बैरिकेडिंग पार कर कोई भी डी-एरिया में प्रवेश न कर पाये. -40 फीट दूर से ही बैरिकेडिंग मोदी की सुरक्षा को लेकर 40 फीट दूर ही बैरिकेडिंग कर दिया गया है. जहां से आम लोग अपने लोकप्रिय प्रधानमंत्री का भाषण सुन पायेंगे. डी-एरिया के बाद दो दीर्घा बनायी गयी है, जिसमें एक में पार्टी के अधिकारी सहित अन्य कार्यकर्ता तथा दूसरे में महिला कार्यकर्ता सहित जिले के बाहर से आये भाजपा नेता मौजूद रहेंगे. उसके पीछे आमलोगोंं के लिए बैरिकेडिंग की गयी है, जहां से लोग प्रधानमंत्री का भाषण सुन पायेंगे. 14 एकड़ की मैदान को चारों ओर से घेर दिया गया है. मैदान में प्रवेश के लिए एक द्वार बनाया गया है जहां मेटल डीटेक्टर लगाया गया है. चेकिंग के बाद ही लोग मैदान में प्रवेश कर पायेंगे. डी-एरिया से पूर्व घेराबंदी की गयी है जिसमें सिर्फ पुलिस बल की तैनाती हो गयी. वहीं डी-एरिया व मंच के समीप अधिकारियों की तैनाती गयी है.-दंडाधिकारी के साथ पुलिस बलों की तैनातीसभा स्थल पर हेलीपैड से लेकरमंच तक व मंच से पूरे मैदान में सभी स्थानों पर दंडाधिकाीर के साथ पुलिस पदाधिकारी भी तैनात रहेंगे. पूर्णिया प्रक्षेत्र के आइजी अमित जैन, आयुक्त सुधीर कुमार, डीआइजी आरएन सिंह, भागलपुर आइजी बच्चू सिंह मीणा, कटिहार डीएम संजय कुमार सिंह, एसपी कटिहार डॉ सिद्धार्थ मोहन जैन सहित सूबे के आधा दर्जन से भी अधिक स्थानों से पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे.
अभेद्य होगी सुरक्षा व्यवस्था
अभेद्य होगी सुरक्षा व्यवस्था फोटो- 6 कैप्सन-सुरक्षा को लेकर किये गये प्रबंध कटिहार. पीएम मोदी के आगमन को लेकर अभेद्य सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया है. सुरक्षा व्यवस्था भी ऐसी की परिंदा भी पर न मार पाये. जमीन से लेकर आसमान तक पुलिस की पैनी नजर रहेगी. विमान पतनन विभाग सहित अन्य विभाग को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement