11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी के राज में रोटी-नमक पर आफत

मोदी के राज में रोटी-नमक पर आफत कांग्रेस प्रत्याशी पूनम पासवान के पक्ष में बाबूलाल मरांडी ने मांगे वोट, बोलेप्रतिनिधि, कोढ़ाकांग्रेस प्रत्याशी पूनम पासवान के पक्ष में सभा करने आये झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी को लाउडस्पीकर के लिए 45 मिनट इंतजार करना पड़ा. शुक्रवार को कोढ़ा हाईस्कूल के मैदान में कांग्रेस प्रत्याशी पूनम […]

मोदी के राज में रोटी-नमक पर आफत कांग्रेस प्रत्याशी पूनम पासवान के पक्ष में बाबूलाल मरांडी ने मांगे वोट, बोलेप्रतिनिधि, कोढ़ाकांग्रेस प्रत्याशी पूनम पासवान के पक्ष में सभा करने आये झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी को लाउडस्पीकर के लिए 45 मिनट इंतजार करना पड़ा. शुक्रवार को कोढ़ा हाईस्कूल के मैदान में कांग्रेस प्रत्याशी पूनम पासवान के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी एवं राज्यसभा सांसद गुलाम रसूल बलियावी की सभा 12 बजे दिन को आयोजित होना था. लेकिन कार्यकर्ता के ढुल-मूल रवैये के कारण सभा स्थल पर लाउडस्पीकर नहीं लग पाने तथा समय पर नेता के उपस्थित हो जाने के कारण पूर्व मुख्यमंत्री को 45 मिनट तक इंतजार करना पड़ा. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री ने स्थानीय संवाददाता को बुला कर वार्ता की. जहां उन्होंने भाजपा में सम्मान नहीं मिलने के कारण अलग होने की बात कही तथा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को प्ले ब्वाय करार दिया. साथ ही महंगाई बढ़ाने के नाम पर उन्होंने भाजपा एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि अभी गरीब के थाली से दाल ही गायब हुआ है. अब आने वाले दिनों में रोटी व नमक भी गायब हो सकती है. मौके पर पूर्व मंत्री सीताराम दास, कांग्रेस प्रत्याशी पूनम पासवान, राजद के प्रखंड अध्यक्ष जगतनारायण सिंह, जिला पार्षद धीरेंद्र मेहता, जदयू नेता अमित शर्मा, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष पवन जयसवाल, सुरेश पटेल के साथ अन्य महागठबंधन के कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें