कटिहार : दीपावली के त्योहार को लेकर बाजार सज चुकी है. हालांकि विधान चुनाव का खासा असर बाजार पर दिख रहा है. दुकानदारों का कहना है कि पहले दुर्गापूजा में हमलोगों को परेशानी उठानी पड़ी है. अब दीपावली में भी बाजार सुस्त ही रहने का अनुमान है.
हालांकि दुकानदारों के द्वारा दीपावली को लेकर बड़े पैमाने पर समानों का स्टॉक किया है, जिसमें फटाखों से लेकर घर, दुकान को सजाने वाले समान भी शामिल है. वहीं विधानसभा चुनाव से नेता तो खुश हैं, लेकिन इससे व्यापारियों में निराशा है.