11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाहनों की धर पकड़ से यात्री परेशान, ट्रेन ही आवागमन का एक मात्र साधन

कटिहार : आगामी पांच नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर वाहनों की धर पकड़ से सड़क पर वाहनों की किल्लत हो गयी है. इससे आमलोगों को आवागमन में घोर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यह समस्या अगले एक दो दिनों में और ज्यादा गहराने वाला है. इसको देखते हुए सड़क मार्ग […]

कटिहार : आगामी पांच नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर वाहनों की धर पकड़ से सड़क पर वाहनों की किल्लत हो गयी है. इससे आमलोगों को आवागमन में घोर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यह समस्या अगले एक दो दिनों में और ज्यादा गहराने वाला है. इसको देखते हुए सड़क मार्ग से यात्रा करने वाले लोगों को अपनी यात्रा या तो कैंसिल करनी पड़ रही है या ट्रेन के भरोसे यात्रा कर रहे हैं.

आसन्न बिहार विधान सभा चुनाव के मद्देनजर पर्यवेक्षक सहित सुरक्षा कर्मी को मतदान केंद्र ले जाने के लिए जिला परिवहन पदाधिकारी ने यात्री वाहनों को पकड़ना आरंभ कर दिया है. बताते चले कि सूबे में पांच चरण में चुनाव होनी है बुधवार को तीसरे चरण क ा मतदान समाप्त हो गया. कटिहार में चुनाव छह दिन बाद पांचवे व अंतिम चरण में चुनाव होनी है. चुनाव को अब छह दिन ही शेष बच गये है. प्रशासनिक महकमा चुनाव को लेकर तैयारी में जुट गयी है.

चुनाव ज्यों- ज्यों नजदीक आ रही है लोगों के सामने परेशानी बढ़ती जा रही है. अब तो लोगों को कटिहार से अन्यत्र जाने के लिए यात्री वाहन नहीं मिल पा रहा है. लोग ट्रेन से उतरकर घंटो बस पड़ाव सहित अन्य स्थानों पर बस के इंतजार में खड़ा रहना पड़ता है. एक दो बस चल रही है जिसमें भीड़ इस कदर रहती है कि उसमें यात्रा करना भी मुश्किल हो जाता है.

ट्रेन ही बना यात्रियों का साधन ———————–वाहनों की धर पकड़ के कारण ट्रेन ही एक मात्र साधन यात्रियों के लिए बनी हुई है. हालांकि यह कठिनाई तकरीबन एक महीने से हो रही है लेकिन फिलहाल सड़कों सवारी वाहन नही मिलने या फिर अन्य वजह के कारण ट्रेनों से ही सफर करना मुनासिब समझ रहे है.

जिस कारण ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ बढ़ गयी है. जिस रूट में ट्रेन नहीं है वहां के यात्रियों की बढ़ी परेशानी कई ऐसे जगह है जहां ट्रेन नही चलती है यहां उस रूट पर ट्रेन का आवागमन नहीं होता जिस कारण उन क्षेत्र के यात्रियों को सवारी वाहन ही एक मात्र साधन है ऐसे में उस क्षेत्र के यात्रियों की परेशानी काफी बढ़ गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें