बारसोई : विपक्षी पार्टी बिहार के विकास पुरुष निवर्तमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चक्रव्यूह तोड़ बिहार में फिर से परचम लहरायेंगे. उक्त बातें बिहार के निवर्तमान पथ निर्माण मंत्री ललन कुमार सिंह ने बुधवार को बारसोई पीडब्ल्यूडी मैदान में जदयू प्रत्याशी निवर्तमान मंत्री दुलाल चंद्र गोस्वामी के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कही.
उन्होंने युवा कार्यकर्ताओं एवं मतदाताओं के अपार भीड़ समूह को संबोधित करते हुए कहा कि यहां नौजवानों की फौज खड़ी है और जिसे भी नौजवानों का समर्थन प्राप्त हो, उसे कोई नहीं हरा सकता.
उन्होंने मंत्री श्री गोस्वामी को आज ही जीत की बधाई दे दी. वहीं प्रदेश बीस सूत्री के अध्यक्ष गुलाम गौस ने बिहारियों को ललकारते हुए कहा कि इस बाद दिल्ली का तख्ता हिला कर रख देना है.
इस अवसर पर जदयू के बारसोई प्रखंड अध्यक्ष मामुन रशीद, बलरामपुर प्रखंड अध्यक्ष मो अशरफ, बीस सूत्री की जिला अध्यक्ष मनोज कुमार साह, मो जिन्ना, मो शौकत हुसैन, हाजी जफीर अहमद, गौतम मोदक, अनिल साह, राकेश गुप्ता, संजीव दास, रोशन अग्रवाल, अजय साह, अब्दुल गनी आदि लोग उपस्थित थे.