24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीमांचल के लोगों को सभी पार्टियों ने ठगा: ओबैसी

सीमांचल के लोगों को सभी पार्टियों ने ठगा: ओबैसी फोटो नं. 40 कैप्सन-सभा को संबोधित करते सांसद असद्ददीन ओबैसी प्रतिनिधि, बलरामपुर फिरका परस्ती या जाति के नाम पर वोट नहीं मांग रहे हैं. हम सिर्फ सीमांचल के विकास के नाम पर वोट मांग रहे हैं. उक्त बातें इत्तेहाद-ए-मुसलमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद असद्दुदीन ओबैसी ने […]

सीमांचल के लोगों को सभी पार्टियों ने ठगा: ओबैसी फोटो नं. 40 कैप्सन-सभा को संबोधित करते सांसद असद्ददीन ओबैसी प्रतिनिधि, बलरामपुर फिरका परस्ती या जाति के नाम पर वोट नहीं मांग रहे हैं. हम सिर्फ सीमांचल के विकास के नाम पर वोट मांग रहे हैं. उक्त बातें इत्तेहाद-ए-मुसलमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद असद्दुदीन ओबैसी ने बीडी कॉलेज बारसोई के प्रांगण में जनसभा को संबोधित करते हुए कही. इस अवसर पर उन्होंने सीमांचल की बदहाली एक-एक कर गिनाते हुए कहा कि क्या बात है कि सबसे ज्यादा बाल मजदूरी के लिए अन्य प्रदेश सीमांचल क्षेत्र से जाते हैं. सीमांचल का युवक आइएएस, आइपीएस, डॉक्टर, इंजीनियर क्यों नहीं बन पा रहा है. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र की बदहाली दूर करने के लिए मजलिसे इत्तेहादूल मुसलमीन के बलरामपुर विधानसभा क्षेत्र से आदिल हसन को अपना समर्थन दें. वहीं उन्होंने कहा कि बीजेपी, आरएसएस, जदयू, राजद सबों ने सीमांचल के लोगों को ठगने का काम किया है. साथ ही दादरी घटना पर बोलते हुए कहा कि इस देश में सबको जीने का हक है. दादरी में किसी की जान गयी तो प्रधानमंत्री चुप रहे. इस घटना के बाद से मोदी चुप हैं. मोदी को इस पर बोलना चाहिए. ऐसे में मोदी को प्रधानमंत्री बने रहने का कोई हक नहीं है. उन्होंने गोधरा कांड का जिक्र करते हुए कहा कि उस समय रेल मंत्री कौन थे. इस घटना के बाद रेल मंत्री व उनकी सरकार ने क्या किया. इस अवसर पर आदिल हसन आजाद ने भी सभा को संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें