12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

23 अक्तूबर को ही प्रतिमा का होगा विसर्जन

23 अक्तूबर को ही प्रतिमा का होगा विसर्जनफोटो नं. 46 कैप्सन – बैठक में उपस्थित पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं अन्य- शांति समिति की बैठक में लिया गया निर्णय प्रतिनिधि, बारसोईदुर्गापूजा व मुहर्रम पर्व को शांति पूर्वक संपन्न करवाने के उद्देश्य से बारसोई थाना में रविवार को शांति समिति की बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता थाना […]

23 अक्तूबर को ही प्रतिमा का होगा विसर्जनफोटो नं. 46 कैप्सन – बैठक में उपस्थित पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं अन्य- शांति समिति की बैठक में लिया गया निर्णय प्रतिनिधि, बारसोईदुर्गापूजा व मुहर्रम पर्व को शांति पूर्वक संपन्न करवाने के उद्देश्य से बारसोई थाना में रविवार को शांति समिति की बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता थाना अध्यक्ष दलजीत झा कर रहे थे. बैठक में मुख्य रूप से अंचल पदाधिकारी विजय कुमार सिन्हा उपस्थित थे. बैठक में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधि व पदाधिकारीगण उक्त दोनों पर्व को शांतिपूर्वक मनाने के लिए विचार-विमर्श किया. अंचल पदाधिकारी श्री सिन्हा ने कहा कि सबों को अफवाहों से बचना है. सामने लोकतंत्र का महापर्व चुनाव है. इसी के मद्देनजर आपसी प्रेम, भाईचारा कायम रखते हुए दोनों समुदाय के लोग अपना-अपना पर्व हर्षोल्लास के साथ मनायें. उन्होंने सबों से प्रशासन की मदद करने को कहा तथा कहा कि कहीं भी असामाजिक तत्वों द्वारा अशांति फैलाने का प्रयास करने पर तुरंत प्रशासन को सूचित करें. वहीं थाना अध्यक्ष श्री झा ने कहा कि 23 अक्तूबर को हर हाल में मूर्ति विसर्जन कर दें ताकि 24 या 25 अक्तूबर को मुहर्रम पर्व में यातायात को लेकर परेशान न हो. बैठक में समाजसेवी सुनील कुमार, विरेंद्र जैन, कांग्रेस नेता मो शौकत हुसैन, अबुल हयात, मुनिम चौधरी, गुलाम हैदर आदि लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें