आबादपुर : रोड नहीं तो वोट नहीं’ उक्त नारा वर्षों से कीचड़मय व गड्ढे युक्त सड़क से आजीज बारसोई प्रखंड के आबादपुर क्षेत्र अंतर्गत धूम टोला ग्रामवासियों ने किया है.
प्रखंड के एकसल्ला पंचायत अंतर्गत धूमटोला-ढट्टा सड़क की अत्यंत जर्जर स्थिति से ग्रामवासी जहां खासे आक्रोशित हैं, वहीं उक्त ग्रामवासियों द्वारा आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन करते हुए निकट चुनाव में वोट बहिष्कार के लिए प्रखंड कार्यालय को लिखित सूचना दी गयी है.
उल्लेखनीय है कि विगत कई वर्षों से उक्त सड़क पर बने गड्ढे व गड्ढे में विराजमान कीचड़ जहां क्षेत्र में विकास के दावों की पोल खोल रहे हैं. वहीं सड़क के कारण गांव की स्थिति नरकीय बनी हुई है.
ग्रामवासियों के अनुसार सड़क के कारण उक्त गांव इस कदर कुख्यात है कि अच्छे घरों के लोग यहां रिश्ता तक नहीं जोड़ना चाहते हैं. ग्रामवासियों के अनुसार सड़क की समस्या को लेकर उनके द्वारा कई बार प्रखंड कार्यालय में चक्कर लगाये जा चुके हैं.
जनप्रतिनिधियों से गुहार लगायी जा चुकी है. बावजूद इसके हर जगह से उन्हें केवल आश्वासन ही मिलता है तथा सड़क की स्थिति जस की तस बनी रहती है.
ग्रामीणों का आगे कहना है कि सड़क के नाम पर पिछले कई चुनावों से जनप्रतिनिधियों द्वारा केवल वोट लेने व ठगे जाने का कार्य किया जा रहा है. जिससे यहां लोगों में बेहद आक्रोश व्याप्त है तथा लोगों ने वोट न देने का मन बनाया है.
एक तरफ जहां राज्य भर में विकास की डंका पिटा जा रहा है. वहीं उक्त सड़क के न बनने से ग्रामवासी मो इसलाम, मो मसीहुर रहमान, मो सलीम, मनोज कुमार, हारूण रशीद, जमील अख्तर, समरूल हक, मो नूर आलम, तुलसी रविदास, मो शमद, मो नौशाद आलम, मो शहनवाज, मो मोजीब, मो शहादत, मो सिकंदर आलम, मो आलम काफी आहत हैं तथा इस उपेक्षा पर जनप्रतिनिधियों की खबर लेने की बात कही जा रही है.