कटिहार : कुरसेला थाना के कोशकीपुर बाघमारा निवासी कपिलदेव सिंह ने पूर्व वार्ड पार्षद बाल्मिकी राजपाल सहित अन्य लोगों के खिलाफ नगर थाना में मामला दर्ज कराया है.
उन्होंने थाने में दिये अपने आवेदन में कहा है कि वे मोफरगंज स्थित विभीषण सहनी के मकान में किराये में रहता है. विगत 8 अक्तूबर को पैसे के लेन-देन के मामले में पूर्व वार्ड पार्षद बाल्मिकी राजपाल के कहने पर राजीव मंडल, छोटू मंडल एवं संजीव मंडल ने उसके साथ मारपीट किया एवं उसके बड़े भाई रंजीत कुमार सिंह को भी मारपीट के क्रम में घायल कर दिया.