13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकतंत्र में मतदाता की भूमिका महत्वपूर्ण : डीएम

लोकतंत्र में मतदाता की भूमिका महत्वपूर्ण : डीएम फोटो नं. 2 कैप्सन-रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते डीएम व अन्य पदाधिकारी -जिलाधिकारी ने मतदाता जागरूकता रथ गांव की ओर रवाना कियाप्रतिनिधि, कटिहारविधानसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से शुक्रवार को समाहरणालय परिसर से मतदाता जागरूकता को रवाना किया गया. जिला निर्वाचन […]

लोकतंत्र में मतदाता की भूमिका महत्वपूर्ण : डीएम फोटो नं. 2 कैप्सन-रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते डीएम व अन्य पदाधिकारी -जिलाधिकारी ने मतदाता जागरूकता रथ गांव की ओर रवाना कियाप्रतिनिधि, कटिहारविधानसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से शुक्रवार को समाहरणालय परिसर से मतदाता जागरूकता को रवाना किया गया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखा कर जागरूकता रथ को रवाना किया. मौके पर श्री सिंह ने कहा कि मतदाता जागरूकता रथ विभिन्न क्षेत्रों में जाकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करेगी. पद यात्रा, साइकिल रैली, खेलकूद, नुक्कड़-नाटक, सांस्कृतिक कार्यक्रम, कैंडील मार्च आदि विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से चुनाव में मतदाता के महत्व को रेखांकित करते हुए पांच नवंबर को अपने बूथ पर जाकर मतदान करने के लिए प्रेरित किया जायेगा. यह रथ जिले के सभी सातों विधानसभा क्षेत्रों में अवस्थित 1682 मतदान केंद्रों तक जायेगी. रथ को मतदाता जागरूकता से संबंधित आकर्षक तरीके से सजाया गया है. साथ ही निर्वाचन आयोग के द्वारा तैयार किये गये जागरूकता गीत व संवाद भी प्रस्तुत की जायेगी. स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी प्रशांत राहुल ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए चलाये जा रहे विभिन्न प्रकार के नवोन्मेसी कार्यक्रमों की राज्यस्तर पर सराहना की जा रही है. इस अवसर पर डीडीसी मुकेश पांडेय, अपर समाहर्ता जफर रकीब, डीपीओ अजीत मंडल, जिला कल्याण पदाधिकारी पवन कुमार मिश्रा, डीटीओ अमरेंद्र पंकज, उपनिर्वाचन पदाधिकारी सोमनाथ सिंह, स्थापना उपसमाहर्ता शंकर रमण, श्रम अधीक्षक प्रशांत राहुल, डीपीआरओ अक्षय रंजन सहित विभिन्न कोषांग के पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें