24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राहुल के पिता हाइकोर्ट में देंगे चुनौती

राहुल के पिता हाइकोर्ट में देंगे चुनौती प्रतिनिधि,कटिहारकटिहार का हाइप्रोफाइल मामला राहुल हत्याकांड में आरोपी जदयू व्यवसायिक प्रकोष्ठ गोपी तंबाकुवाला के पुत्र रितेश को बुधवार को कटिहार जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश्वर तिवारी की अदालत ने जमानत दे दिया. न्यायालय में उपस्थित राहुल के पिता दिलवर राम आदेश से असंतुष्ट दिखे. उन्होंने कहा कि बुधवार […]

राहुल के पिता हाइकोर्ट में देंगे चुनौती प्रतिनिधि,कटिहारकटिहार का हाइप्रोफाइल मामला राहुल हत्याकांड में आरोपी जदयू व्यवसायिक प्रकोष्ठ गोपी तंबाकुवाला के पुत्र रितेश को बुधवार को कटिहार जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश्वर तिवारी की अदालत ने जमानत दे दिया. न्यायालय में उपस्थित राहुल के पिता दिलवर राम आदेश से असंतुष्ट दिखे. उन्होंने कहा कि बुधवार को उक्त मामले में दिये आदेश को वे उच्च न्यायालय में चुनौती देगें. वहीं इस मामले में उनके अधिवक्ता जय शंकर सिंह ने कहा कि रितेश के इस मामले में संलिप्त होने के पर्याप्त साक्ष्य मौजूद है. सुबह से ही न्यायालय परिसर में इस मामले की सुनवाई के आदेश आने तक न्यायालय परिसर में काफी गहमा गहमी रही. दोनों पक्षों की ओर से उनके परिजन न्यायालय में देखे गये. पूर्व में परिजनों ने लगाया था आरोपहाइ प्रोफाइल राहुल हत्याकांड मामले में मृतक के पिता दिलवर राम पुत्री निशा ने पुलिस पर एक तरफा कार्रवाई करने का आरोप भी लगाया था. धनाढय व प्रभावशाली व सतारूढ़ दल में आरोपी के पिता के रहने के कारण हत्या मामले को पूर्व में ही खारिज करने की साजिश रची गयी थी. हत्या को पुलिस अंत तक एक दुर्घटना बताते रही. परिजनों ने यह भी आरोप लगाया था कि दो युवक गायब हुआ फिर ऐसा क्या था कि रितेश के घर पर दबाब बनाकर रात भर परिजनों को परेशान कर रखा था. परिजनों ने यह भी कहा कि रितेश ने उसके भाई की हत्या कर उसके शव को कारी कोसी में फिकवा कर वह दिल्ली भाग गया और पुलिस एक तरफा कार्रवाई करते हुए सिर्फ इनलोगों को परेशान किया है. एसपी के द्वारा पोस्टमार्टम रिपोर्ट को खारिज कर फोरेंसिंक जांच रिपोर्ट को चिकित्सक के मंतव्य बताने से यह मामला तुल पकड़ लिया और एक मामला एक आंदोलन में तब्दील हो गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें