बीएसएनएल के 15 वां स्थापना दिवस पर बोले महाप्रबंधक
Advertisement
चार सौ पंचायतों में जल्द शुरू होगी ब्रॉडबैंड सेवा
बीएसएनएल के 15 वां स्थापना दिवस पर बोले महाप्रबंधक मनीष कुमार कटिहार : बीएसएनएल कटिहार ने गुरुवार को 15 वां स्थापना दिवस पर ग्राहक मिलन समारोह का आयोजन किया. समारोह का उद्घाटन महाप्रबंधक मनीष कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया. उन्होंने कहा कि बीएसएनएल आम लोगों की पहली पसंद है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का डिजिटल […]
मनीष कुमार
कटिहार : बीएसएनएल कटिहार ने गुरुवार को 15 वां स्थापना दिवस पर ग्राहक मिलन समारोह का आयोजन किया. समारोह का उद्घाटन महाप्रबंधक मनीष कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया. उन्होंने कहा कि बीएसएनएल आम लोगों की पहली पसंद है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का डिजिटल इंडिया का सपना गांव के जरिये पूरा होगा. बीएसएनएल कटिहार अंतर्गत नौ प्रखंड के चार सौ पंचायतों में शीघ्र ही ब्रॉडबैंड सेवा शुरू करगी. ब्रॉडबैंड उपभोक्ताओं को नये स्कीम की घोषणा करते हुए कहा कि बीएसएनएल के ब्रॉडबैंड के सभी प्लान में न्यूनतम स्पीड 512 केवीपीएस से बढ़ा कर दो एमवीपीएसकर दिया गया है.
इससे उपभोक्ता इंटरनेट का अच्छे तरीके से इस्तेमाल कर सकेंगे. महाप्रबंधक ने कहा कि पहले से ही लैंड लाइन उपभोक्ताओं को रात्रि नौ बजे से सुबह सात बजे तक अनलिमिटेड फ्री कॉल की सुविधा दी गयी है. साथ ही बीएसएनएल ने अपने मोबाइल उपभोक्ता को देश भर में रोमिंग फ्री की सुविधा दी है.
मौके पर महाप्रबंधक ने अधिकारियों व कर्मचारियों को ग्राहकों के लिए गुणवत्तापूर्ण सेवा उपलब्ध कराने को लेकर कई तरह के निर्देश दिये. इस अवसर पर भाई साहब निश्चय कीजिये-कन्या भ्रूण हत्या नहीं करेंगे नामक पोस्टर का लोकार्पण भी किया गया. महाप्रबंधक श्री कुमार ने गुणवत्तापूर्ण सेवा को लेकर शीघ्र ही कई पहल करने का आश्वासन भी दिया. मौके पर मंडल अभियंता प्रशासन एनके मल्लिक, शमशेर आलम, सुमन चौधरी, जमील अख्तर, विद्यासागर, विजय कुमार, अनिल रजक आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement