कटिहार : जिला जदयू संगठन में जिलाध्यक्ष की पार्टी के प्रति कार्यशैली पर उंगली उठाते हुए जदयू के अन्य वरीय पदाधिकारी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ट नारायण सिंह को आवेदन देकर जिले में पार्टी की मजबूती की बात कही है.
जदयू पदाधिकारी ने आवेदन में कहा है कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के लिए पार्टी द्वारा आहूत दिल्ली के रामलीला मैदान के अधिकार रैली में जिला अध्यक्ष सम्मिलित नहीं हुए. साथ ही जिला से पंचायत एवं प्रखंड में संगठन को मजबूत एवं धारदार बनाने के लिये न तो कोई विचार-विमर्श लिया जाता है और न ही कोई निर्देश दिया जाता है. पार्टी को संगठित कर मजबूती प्रदान करने पर भी किसी प्रकार का ध्यान जिलाध्यक्ष नहीं दे पाते हैं.
साथ ही तीन वर्षो में जिले में जदयू कार्यालय तक नहीं खोली गयी है. साथ ही कई मौके पर श्री मंडल को गैर जिम्मेदार कार्य करने पर पार्टी ने स्पष्टीकरण पूछा था. जदयू के अन्य पदाधिकारी ने जिलाध्यक्ष को हटाने का मांग एवं उनके द्वारा सौंपे गये सूची को निरस्त करने का मांग किया है. जिसमें सच्चिदानंद पटेल महासचिव जदयू, राजकुमार गुप्ता उपाध्यक्ष, अभय सिंह युवाध्यक्ष, जयलाल कुशवाहा उपाध्यक्ष सहित अन्य लोग शामिल हैं.