सहायक थानाध्यक्ष मुकेश कुमार के आदेश पर सहायक अवर निरीक्षक राधेश्याम ने मोटर साइकिल चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान कटिहार मुख्यालय से शहरी क्षेत्र आवागमन करने वाले सभी मोटरसाइकिल चालकों के डिक्की, ड्राइवरी लाइसेंस सहित अन्य कागजातों की जांच की.
इस क्रम में दस से अधिक मोटरसाइकिल को कागजात के अभाव में पकड़ा गया. लेकिन वाहन मालिक ने गाड़ी के कागजात दिखाकर अपने गाड़ी छुड़ाकर ले गये. वहीं दो मोटरसाइकिल को रजिस्टेशन व अन्य कागजात के अभाव में डीटीओ कार्यालय भेज दिया गया है.