11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मालगाड़ी के गार्ड डब्बे में यात्रा कर रहे लोग

कटिहार: रेल मंडल क्षेत्र में जान जोखिम में डाल कर लोग यात्रा कर रहे हैं. जिसे देखने वाला कोई नहीं है. यह वाकिया सोमवार को कटिहार रेलवे स्टेशन के निकट ओवर ब्रिज के निकट देखने को मिली. एक मालगाड़ी के गार्ड के डब्बा में दर्जन भर लोग यात्रा कर रहे थे. रेलवे एक्ट के तहत […]

कटिहार: रेल मंडल क्षेत्र में जान जोखिम में डाल कर लोग यात्रा कर रहे हैं. जिसे देखने वाला कोई नहीं है. यह वाकिया सोमवार को कटिहार रेलवे स्टेशन के निकट ओवर ब्रिज के निकट देखने को मिली. एक मालगाड़ी के गार्ड के डब्बा में दर्जन भर लोग यात्रा कर रहे थे. रेलवे एक्ट के तहत इस तरह की यात्रा पर जुर्माना व सजा का प्रावधान है. इसके बावजूद लोग खुलेआम यात्रा कर रहे हैं. रेलवे के मालगाड़ी पर चढ़ कर यात्रा करना भले ही जोखिम भरा हो लेकिन जल्दी पहुंचने के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं. भले ही रेल प्रशासन दावा करता हो कि यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेनों में डब्बे बढ़ाये गये हैं.

ट्रेनें बढ़ायी गयी है. लेकिन यात्री अपनी यात्रा किसी प्रकार से पूरा करने पर मजबूर हैं. पिछले दिनों रेल प्रशासन द्वारा साप्ताहिक ट्रेनों में स्लीपर कोच बढ़ाया है लेकिन दैनिक रूप से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए पैसेंजर ट्रेनों में बोगियों का अभाव अब भी यथावत है. साथ ही ट्रेनों की कमी भी है. वैसी स्थिति में मालगाड़ी के गार्ड ही सहायक होते हैं, जो कुछ पैसा लेकर यात्रियों को यथा स्थान पहुंचा देते हैं. इस प्रकार यात्रा करने रेल यात्री बिना टिकट पकड़े जाने से झमेला से भी बच जाते हैं. कटिहार से खुलने वाली प्राय: मालगाड़ियों, चाहे वह कटिहार से बरौनी, कटिहार से बारसोई, कटिहार से कुमेदपुर रेलखंडों पर माल गाड़ियों में ऐसे यात्रियों को सवारी करते देखा जा सकता है. इस मामले में रेल प्रशासन कुछ नहीं कर पाता है.

कहते हैं सीनियर डीसीएम
इस मामले में सीनियर डीसीएम पवन कुमार ने कहा कि इस प्रकार के मामलों को बीच-बीच में चेक किया जाता है. इस प्रकार यात्रा करना अवैध है. जांच के दौरान पकड़े जाने पर वैसे लोगों से प्रथम श्रेणी का भाड़ा जुर्माना के तौर पर वसूला जाता है. यदि मालगाड़ी के गार्ड की संलिप्तता पायी जाती है तो वैसे गार्ड को नौकरी से निकाली जाती है. इस प्रकार कई घटनाएं कटिहार में हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें