13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूमि विवाद को लेकर मारपीट, कई घायल

प्राणपुर . थाना क्षेत्र के जल्ला गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो गुटों में रविवार को जम कर हुई मारपीट हुई. मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जल्ला गांव के प्राथमिक विद्यालय जल्ला के समीप बिहार सरकार के जमीन को लेकर ग्रामीण एवं नरेश सिंह के बीच विवाद को लेकर कोर्ट में मामला […]

प्राणपुर . थाना क्षेत्र के जल्ला गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो गुटों में रविवार को जम कर हुई मारपीट हुई. मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जल्ला गांव के प्राथमिक विद्यालय जल्ला के समीप बिहार सरकार के जमीन को लेकर ग्रामीण एवं नरेश सिंह के बीच विवाद को लेकर कोर्ट में मामला दर्ज है. इसी विवादित जमीन पर रविवार को ग्रामीणों के द्वारा ईंट सोलिंग कर सड़क का निर्माण किया जा रहा था. नरेश सिंह के परिजन राम केवल सिंह, पुत्र पीके सिंह एवं पत्नी एवं पुत्री के द्वारा सड़क निर्माण कार्य रोकने पर ग्रामीणों के साथ तू-तू-मैं-मैं होते-होते जम कर मारपीट हो गयी. जिससे ग्रामीण पक्ष के डीलर विश्वनाथ साह एवं निरंजन परिहार एवं विवादित पक्ष के परिजन राम केवल सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे नजदीक के प्राथमिकी स्वास्थ्य केंद्र प्राणपुर में इलाज के लिए भरती कराया गया. थानाध्यक्ष रंजीत कुमार चौधरी ने बताया कि मामला दर्ज कर अनुसंधान की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें