Advertisement
रसोइया ने फेंकी गरम खिचड़ी, चार झुलसे
आजमनगर (कटिहार) : आजमनगर प्रखंड क्षेत्र के स्कूल में शनिवार को बच्चों ने जब रसोइया से खाना मांगा तो रसोइया ने बच्चों पर गर्म खिचड़ी फेंक दिया. इसमें एक छात्र समेत चार छात्र झुलस गये हैं. सभी बच्चों का इलाज स्थानीय पीएचसी में कराया जा रहा है. मामला प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय का […]
आजमनगर (कटिहार) : आजमनगर प्रखंड क्षेत्र के स्कूल में शनिवार को बच्चों ने जब रसोइया से खाना मांगा तो रसोइया ने बच्चों पर गर्म खिचड़ी फेंक दिया. इसमें एक छात्र समेत चार छात्र झुलस गये हैं.
सभी बच्चों का इलाज स्थानीय पीएचसी में कराया जा रहा है. मामला प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय का है. महिला रसोइया गांव की ही रहनेवाली है. घटना के बाद ग्रामीणों में विद्यालय में जमकर हो हंगामा किया. प्रदर्शनकारी रसोइया को हटाने की मांग कर रहे थे. विद्यालय में मध्याह्न् भोजन की घंटी लगने पर बच्चे रसोई घर के गेट पर जमा हो गये.
जहां रसोइया ने बच्चों को हटने के लिए कहा, बच्चे वहां से नहीं हटे इस पर रसोइया ने गर्म खिचड़ी की बाल्टी बच्चों के ऊपर फेंक दिया, जिसमें गरीब नवाज वर्ग तीन, लाडली खातून वर्ग छह, मो जिसान वर्ग सात, रेहान आलम वर्ग दो गंभीर रूप से झुलस गये. घटना की जानकारी होने पर ग्रामीणों ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक से रसोइया को अविलंब हटाने की मांग की.
बच्चों पर खिचड़ी फेंकने का आरोप रसोइया तहसीना व हीरा देवी पर है. लोगों के आक्रोश को देखते हुए दोनों रसोइया विद्यालय से फरार हो गयी. घटना की सूचना पर बीइओ सतीश चंद्र राय विद्यालय पहुंच घायल बच्चों को उपचार के लिए एपीएचसी सालमारी में भरती कराया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement