11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वज्रपात से घर जला, हजारों की संपत्ति राख

प्रतिनिधि, फलकाफलका प्रखंड के रहटा पंचायत के खरवा टोला बभनी गांव के किसान चुन्नू हांसदा के घर पर बीती रात वज्रपात होने से घर जल कर स्वाहा हो गया. इस आग में हजारों नकदी सहित जेबर जेबरात कीमती सामान अनाज कपड़ा, बरतन जल कर खाक हो गया. इस घटना में लाखों रुपया की क्षति होने […]

प्रतिनिधि, फलकाफलका प्रखंड के रहटा पंचायत के खरवा टोला बभनी गांव के किसान चुन्नू हांसदा के घर पर बीती रात वज्रपात होने से घर जल कर स्वाहा हो गया. इस आग में हजारों नकदी सहित जेबर जेबरात कीमती सामान अनाज कपड़ा, बरतन जल कर खाक हो गया. इस घटना में लाखों रुपया की क्षति होने का अनुमान है. प्राप्त जानकारी के अनुसार बभनी गांव के चुन्नू हांसदा पिता कनन हांसदा अपने परिवार के साथ घर के बाहर मचान पर सोये थे. देर रात आंधी बारिश के साथ उनके घर पर ठनका गिर गया. जिससे उसका समूचा झोपड़ी जल कर राख हो गया. इस अग्नि कांड में मकई का फसल बेचा हुआ 80 हजार रुपया नकद जो बेटी की शादी के लिए रखा था एवं 30 भर चांदी के जेवर 15 पाकेट चावल, 25 पाकेट धान, बरतन, कपड़ा जल कर खाक हो गा. अगर गृह स्वामी परिजनों के साथ घर में सोये होते तो बड़ी हादसा हो सकता था. अग्नि पीडि़त का रो-रो कर बुरा हाल है. इधर सूचना पाते ही स्थानीय मुखिया यीशु मरांडी समाजसेवी अनिल पासवान मौके पर पहुंच कर अग्नि पीडि़तों से मिल कर हाल-चाल पूछे तथा उचित मुआवजा दिलाने के लिए प्रयास करने की बात कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें