समेली . पोठिया ओपी क्षेत्र के डुम्मर के समीप गुप्त सूचना के आधार पर वन पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह व पोठिया पुलिस ने ट्रैक्टर पर लदी शीशम की लकड़ी समेत दो व्यक्ति को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. घटना बुधवार की रात्रि वन परिसर पदाधिकारी को गुप्त सूचना मिली कि फलका, मोहजान में ट्रैक्टर पर शीशम वृक्ष काट कर लोड कर रहा है. वन पदाधिकारी सुरक्षा कर्मी के साथ डुम्मर पहुंचे. वहीं पोठिया गश्ती पुलिस पदाधिकारी सअनि रामयश चौबू से बातचीत कर ट्रैक्टर को पकड़ने निकले. डुम्मर नहर के एनएच-31 के समीप आ रही ट्रैक्टर को रोक कर पुलिस व वन पदाधिकारी ने कागजात की मांग की, कोई कागज नहीं दिखाया. वहीं ट्रैक्टर पर लदे 20 पीस शीशम का लकड़ी तथा दो व्यक्ति जो लकड़ी के खरीददार व्यापारी थे. जिसका नाम मो समीर ग्राम मरघिया हकीम टोला थाना बरारी, दूसरा खुर्शीद आलम घर मरघिया निवासी को गिरफ्तार करते हुए ट्रैक्टर जब्त कर पोठिया ओपी लाया. इस संदर्भ में वन परिसर पदाधिकारी पोठिया ओपी में लिखित आवेदन देकर गिरफ्तार लकड़ी व्यापारी के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है. पोठिया पुलिस ने दोनों गिरफ्तार व्यक्ति को जेल भेज दिया है.
BREAKING NEWS
अवैध लकड़ी बेचने के आरोप में दो गिरफ्तार
समेली . पोठिया ओपी क्षेत्र के डुम्मर के समीप गुप्त सूचना के आधार पर वन पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह व पोठिया पुलिस ने ट्रैक्टर पर लदी शीशम की लकड़ी समेत दो व्यक्ति को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. घटना बुधवार की रात्रि वन परिसर पदाधिकारी को गुप्त सूचना मिली कि फलका, मोहजान में ट्रैक्टर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement