11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में 70 हजार हेक्टेयर में धान लगाने का लक्ष्य

कटिहार: जिला कृषि विभाग की ओर से जिले में 70 हजार हेक्टेयर भूमि में धान (खरीफ फसल) लगाने का लक्ष्य रखा गया है. जबकि मक्का की खेती 13 हजार हेक्टेयर में कराने का लक्ष्य रखा है. इसके लिए विभाग की ओर से तैयारी पूरी कर ली गयी है. पिछले वर्ष की बात करें तो 70 […]

कटिहार: जिला कृषि विभाग की ओर से जिले में 70 हजार हेक्टेयर भूमि में धान (खरीफ फसल) लगाने का लक्ष्य रखा गया है. जबकि मक्का की खेती 13 हजार हेक्टेयर में कराने का लक्ष्य रखा है. इसके लिए विभाग की ओर से तैयारी पूरी कर ली गयी है. पिछले वर्ष की बात करें तो 70 हजार हेक्टेयर में धान की खेती का लक्ष्य रखा गया था. जिसमें 69170 हेक्टेयर अक्षादान हुआ था. वहीं मक्का की खेती में 13 हजार हेक्टेयर का लक्ष्य रखा गया था. जिसमें मक्का की खेती 8 हजार हेक्टेयर अक्षादान हुआ था.
विभाग कर रहा कार्य
जिला कृषि की ओर से अनुदानित प्रमाणित बीज 10 रुपया प्रति किलो पर किसानों को उपलब्ध कराया जा रहा है. वहीं जिले के अमदाबाद प्रखंड को छोड़ कर शेष सभी प्रखंडों में 6 हजार हेक्टेयर में बिचड़ा गिराया गया है.
बाढ़ क्षेत्र में होगी परेशानी
खरीफ की फसल बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र में नहीं हो सकेगी. यदि बाढ़ आता है तो सबसे अधिक प्रभावित अमदाबाद, मनिहारी, मनसाही, प्राणपुर, बरारी, कुरसेला आदि प्रखंडों में खरीफ की फसल उत्पादन नहीं हो सकेगा. उन क्षेत्र के किसानों को बाढ़ के समय काफी नुकसान उठाना पड़ता है.
कहते हैं कृषि पदाधिकारी
जिला कृषि पदाधिकारी सुरेंद्र प्रसाद ने बताया कि इस खरीफ वर्ष में खरीफ फसल लक्ष्य के अनुरूप होने के आसार है. विभाग की ओर से खरीफ फसल के अच्छे उत्पादन को लेकर किसानों को कुछ टिप्स भी दिये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें