13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनरेगा के तहत किया सामाजिक वानिकी पौधारोपण

समेली . प्रखंड के छोहार पंचायत में मंगलवार को मनरेगा भवन छोहार में सामाजिक वानिकी पौधारोपण के तहत कार्यशाला आयोजित की गयी. आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता छोहार पंचायत के मुखिया जगदीश रविदास ने किया. कार्यशाला में जिला समन्वयक सीएमएक्स अजय कुमार सिन्हा, प्रखंड समन्वयक मनोज कुमार झा ने विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए कहा कि चिंता […]

समेली . प्रखंड के छोहार पंचायत में मंगलवार को मनरेगा भवन छोहार में सामाजिक वानिकी पौधारोपण के तहत कार्यशाला आयोजित की गयी. आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता छोहार पंचायत के मुखिया जगदीश रविदास ने किया. कार्यशाला में जिला समन्वयक सीएमएक्स अजय कुमार सिन्हा, प्रखंड समन्वयक मनोज कुमार झा ने विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए कहा कि चिंता का विषय यह है कि भारत में वन क्षेत्र 23.08 प्रतिशत है.

जबकि पर्यावरण संतुलन के लिए 33 प्रतिशत वन क्षेत्र की आवश्यकता है. बिहार प्रदेश का वन क्षेत्र मात्र 10.30 प्रतिशत है. सर्वेक्षण उपरांत पता चला है कि सरकारी स्तर पर 20,000 पौधा प्रति पंचायत का पौधारोपण लक्ष्य है. वहीं जिला समन्वयक ने बताया कि वन पोषक के रूप में लोगों को रोजगार मिलेगा व 1400 प्रति माह प्रति व्यक्ति पांच वर्षों तक लगातार मिलेगा.

निजी भूमि पर पौधा का हक भूमिपति का होगा. निजी जमीन भूमि पति को या उनके परिवार के एक सदस्य को एक यूनिट 200 पौधा लगाने पर चौदह सौ रुपया प्रति माह मिलेगा. एजेंसी फैसलीटेटर द्वारा गुणवत्ता पौधा, दवा व खाद उपलब्ध कराया जायेगा. फैसलीटेटर द्वारा सरकारी कंपनियों के कार्यक्रम व आम जनता के बीच सामंजस्य व समाधान उपलब्ध कराना है. मौके पर पंचायत समिति सदस्य प्रकाश मंडल, रोजगार सेवक राजकुमार भारती, वार्ड सदस्य रेहान खान, उपमुखिया अमरेंद्र कुमार, मो सकील, महावीर मंडल, अशोक मंडल, नरेश मंडल, भिखारी, मौजी ऋषि, कुमार बासुकी, जीवछ लाल यादव सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें