10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोगों में उत्साह, अधिकारी थे मुस्तैद

बारसोई . अनुमंडल कार्यालय परिसर बारसोई में सिविल कोर्ट के शुभारंभ को लेकर शुक्रवार को उत्सवी माहौल रहा. पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश एल नरसिंहा रेड्डी के बारसोई आगमन को लेकर आम लोगों में उत्साह था. सभी इस ऐतिहासिक क्षण के गवाह बनना चाहते थे. सभी लोग कार्यक्रम प्रारंभ होने के एक डेढ़ घंटा […]

बारसोई . अनुमंडल कार्यालय परिसर बारसोई में सिविल कोर्ट के शुभारंभ को लेकर शुक्रवार को उत्सवी माहौल रहा. पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश एल नरसिंहा रेड्डी के बारसोई आगमन को लेकर आम लोगों में उत्साह था. सभी इस ऐतिहासिक क्षण के गवाह बनना चाहते थे. सभी लोग कार्यक्रम प्रारंभ होने के एक डेढ़ घंटा ही सभा स्थल पहुंच कर अपनी जगह सुरक्षित कर ली. सभी लोगों के मन में काफी प्रसन्नता झलक रही थी तो कितनों को तो विश्वास ही नहीं हो रहा था कि बारसोई में इतनी जल्दी सिविल कोर्ट स्थापित हो जायेगी. बलरामपुर-बारसोई संघर्ष समिति के सदस्यों ने इसके लिए चीफ जस्टिस को धन्यवाद दिया. वहीं बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री डॉ दुलाल चंद्र गोस्वामी को बधाई दी. बीस सूत्री के जिला उपाध्यक्ष मनोज कुमार साह ने कहा कि मंत्री श्री गोस्वामी का प्रयास सफल रहा. वहीं कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला एवं स्थानीय अधिकारी मुस्तैद दिखे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें