11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लूटकांड मामले में एसपी ने की पीि़ड़त से पूछताछ

आबादपुर . अनुसंधान जारी है. जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. उक्त बातें एसपी छत्रनील सिंह ने सोमवार को बारसोई रेल गुमटी के समीप हुए 11.69 लाख रुपये के लूटकांड के अनुसंधान के क्रम में कही. ज्ञात हो कि रविवार को बारसोई प्रखंड के लगुआ ग्राम निवासी व ईंट भट्ठा मालिक मो सिकंदर […]

आबादपुर . अनुसंधान जारी है. जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. उक्त बातें एसपी छत्रनील सिंह ने सोमवार को बारसोई रेल गुमटी के समीप हुए 11.69 लाख रुपये के लूटकांड के अनुसंधान के क्रम में कही. ज्ञात हो कि रविवार को बारसोई प्रखंड के लगुआ ग्राम निवासी व ईंट भट्ठा मालिक मो सिकंदर आलम से बारसोई रेल गेट के समीप अज्ञात हथियार से लैस अपराधियों ने हथियार का भय दिखा कर व्यवसायी से 11.69 लाख रुपये लूट लिये थे. लूटकांड के 48 घंटा बीत जाने के बाद भी उक्त मामले में किसी प्रकार की गिरफ्तारी न होने से बारसोई प्रखंड क्षेत्र में व्यवसायियों में दहशत का माहौल है. वहीं मामले को एसपी के द्वारा स्वयं देखा जा रहा है तथा पीडि़त से पूछताछ कर दोषियों को गिरफ्तार करने का भरोसा दिया जा रहा है. मामले में दबी जुबान में ग्रामीणों के द्वारा पुलिस प्रशासन के रवैये पर अंगुली उठाये जा रहे हैं तथा पूर्व की तरह मामले की लीपापोती की बात कही जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें