23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वामसेफ का जिला सम्मेलन

फोटो संख्या-10,11 वामसेफ सम्मेलन को संबोधित करते एवं उपस्थित लोग प्रतिनिधि, कटिहार, शहर के लोहिया नगर में बामसेफ जिला तत्वावधान में जिला अधिवेशन का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन अवकास प्राप्त एडीएम गंगाधर सिंह ने किया. प्रबोधन सत्र की अध्यक्षता बामसेफ के संगठन सचिव उपेंद्र साफी ने किया. अधिवेश का विषय जातीगत भेदभाव, भारत के […]

फोटो संख्या-10,11 वामसेफ सम्मेलन को संबोधित करते एवं उपस्थित लोग प्रतिनिधि, कटिहार, शहर के लोहिया नगर में बामसेफ जिला तत्वावधान में जिला अधिवेशन का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन अवकास प्राप्त एडीएम गंगाधर सिंह ने किया. प्रबोधन सत्र की अध्यक्षता बामसेफ के संगठन सचिव उपेंद्र साफी ने किया. अधिवेश का विषय जातीगत भेदभाव, भारत के संबृद्धि के रास्ते बाधक है. विश्व बैंक के अध्यक्ष जिंम योंगकिंम के वक्तव्य पर मंथन व चर्चा हुई. वक्ताओं ने कहा कि जातिभेद ब्राहमण वाद की देन है. भारत के बहुजन एसटी, एससी, ओबीसी व धर्म परिवर्तित अल्पसंख्यक मूल निवासी पहचान को अपनाकर एक सोच एक विचारधारा के साथ एक मत होंगे. जिससे सत्ता प्राप्ती कर समाजिक व्यवस्ता में परिवर्तन लाकर ऐसा सम्मान का निर्माण करेंगे जिसमें समता, स्वतंत्रता, न्याय, भाई चारा और व्यवहार कायम होगा. प्रतिनिधि सत्र का विषय संगठन में लोकतंत्र, हमारी समझ एवं व्यवहार की समालोचानात्मक समीक्षा था. जिस पर वक्ताओं ने कहा कि भारत में संविधान ब्राहमणवाद के कारण लागू नहीं हो रहा है. संगठन में लोकतंत्र है क्योंकि इससे सामान्य जन की बात रखी व मानी जाती है. इस अधिवेशन को मूल निवासी संघ के जिला अध्यक्ष गिरजा सिंह, डीएल साहनी, प्रेम कुमार वर्मा, वामसेफ के भारतेंदु अजय, प्रस्त्रावना वामसेफ जिला कार्यालय के सचिव अंधीर राम, जिला अध्यक्ष राज कुमल, जिला सचिव मो तमीजउद्दीन ने संबोधित किया. जबकि संचालन अशोक कुमार ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें