12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वज्रपात से बच्चे की मौत, तीन महिलाएं जख्मी

फोटो संख्या-9 कैप्सन-वज्रपात की चपेट में आकर बच्चे की मौत पर विलाप करते परिजन प्रतिनिधि, समेली (कटिहार)समेली प्रखंड के मुरादपुर पंचायत के वार्ड संख्या चार भदैया टोला के बहियार में सोमवार की शाम करीब छह बजे बूंदा-बूंदी के साथ हुए वज्रपात में 12 वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी. घटना में तीन महिलाएं जख्मी हो […]

फोटो संख्या-9 कैप्सन-वज्रपात की चपेट में आकर बच्चे की मौत पर विलाप करते परिजन प्रतिनिधि, समेली (कटिहार)समेली प्रखंड के मुरादपुर पंचायत के वार्ड संख्या चार भदैया टोला के बहियार में सोमवार की शाम करीब छह बजे बूंदा-बूंदी के साथ हुए वज्रपात में 12 वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी. घटना में तीन महिलाएं जख्मी हो गयी. वज्रपात में जख्मी महिलाओं का इलाज स्थानीय स्तर पर किया जा रहा है. इधर, बच्चे की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है. जानकारी के अनुसार डोमी मंडल का 12 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार बहियार में बकरी चरा रहा था. उसी समय हल्की बारिश के दौरान हुए वज्रपात की चपेट में मनीष कुमार आ गया. इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. बहियार में काम कर रही उसी गांव की तीन महिलाएं गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. वज्रपात की चपेट में आकर घायलों में विरमा देवी (35) राधा देवी (50) रनिया देवी (50) शामिल हैं. घायल का इलाज स्थानीय स्तर पर किया जा रहा है. घटना के तीन घंटे बीत जाने के बाद मौके पर पुलिस, प्रशासन के कोई भी पदाधिकारी या कर्मचारी नहीं पहुंचे थे. इससे ग्रामीणों में आक्रोश है. घटना की जानकारी पर मुखिया सुरेश कुमार, सरपंच पुनीता देवी मौके पर पहुंच कर बच्चे के परिजनों को संतावना देने में जुटे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें