प्रतिनिधि, बरारी प्रखंड के बकिया सुखाय के सैकड़ों किसानों की फसल डेढ़ माह पूर्व आये चक्रवाती तूफान व ओलावृष्टि में बरबाद हो गयी थी. कृषि विभाग की ओर से टीम भेजा गयी थी. जांच किये जाने के डेढ़ माह बाद भी किसानों को राहत नहीं दी गयी. इससे बकिया दियारा के किसान आक्रोशित हैं.
किसान विभाग को घेरने की तैयारी में जुट गये हैं. पंचायत के पैक्स अध्यक्ष नरेश महतो, मुखिया अरुण मंडल, पूर्व मुखिया मनोज मंडल, समिति सदस्या व वार्ड सदस्य सहित जनप्रतिनिधि ने बताया कि 17 फरवरी को तेज हवा व ओलावृष्टि से किसानों की फसल बरबाद हो गयी थी. जिससे किसानों की सैकड़ों एकड़ फसल इस प्राकृतिक आपदा की भेंट चढ़ गयी. किसानों के बीच भोजन को लेकर एक समस्या उत्पन्न हो गयी है. अनुमंडल बनाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष विश्वजीत भारती, प्रवक्ता चंद्रमोहन सिंह, समाजसेवी महेश सिंह, वरिष्ठ समाजसेवी इसराइल ने जिला पदाधिकारी से अपील की है कि बकिया सुखाय सहित प्रखंड क्षेत्रों के पीडि़त किसानों की मदद को आगे आयें, ताकि फसल क्षति का मुआवजा उनके हाथों में मिल और वे सभी किसान अपने परिवार सहित सुव्यवस्थित तरीके से जीवन यापन कर सके. बकिया सुखाय के किसानों को केसीसी ऋण मुहैया कराने की मांग जिला पदाधिकारी से की गयी है.