13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भू- विवाद में पहुंचे पुलिस को खदेड़ा

-प्रदर्शनकारियों ने जबरदस्ती पुलिस कर्मियों को गाड़ी से उतारा, हाथापाई की और सिपाही का राइफल व गोली छीनने का प्रयास किया समेली. पोठिया थाना क्षेत्र के चकला मौलानगर स्थित चांदनी चौक पर भू-विवाद को सुलझाने पोठिया ओपी के अनि सुरेंद्र प्रसाद यादव पहुंचे. वहां नागो साह इंदिरा आवास का मकान विवादित जमीन पर बना रहा […]

-प्रदर्शनकारियों ने जबरदस्ती पुलिस कर्मियों को गाड़ी से उतारा, हाथापाई की और सिपाही का राइफल व गोली छीनने का प्रयास किया समेली. पोठिया थाना क्षेत्र के चकला मौलानगर स्थित चांदनी चौक पर भू-विवाद को सुलझाने पोठिया ओपी के अनि सुरेंद्र प्रसाद यादव पहुंचे. वहां नागो साह इंदिरा आवास का मकान विवादित जमीन पर बना रहा था. श्री यादव ने उसे समझाने का प्रयास किया. इतने में ही नागो के समर्थकों ने पुलिस के साथ हाथापाई की और सिपाही का राइफल व गोली छीनने लगे. वहां से किसी तरह भाग निकले तो उनलोगों ने रोड़ेबाजी की. जैसे ही पुलिस गाड़ी के पास पहुंचे. वहां भी प्रदर्शनकारियों ने जबरदस्ती पुलिस कर्मियों को गाड़ी से खींच कर उतारने लगे. इस दौरान पुलिस कर्मी किसी तरह भाग खड़े हुए. हॉस्पिटल चौक पहुंच कर पोठिया ओपी अध्यक्ष अशोक कुमार को सूचना दिया गया. इसके बाद पोठिया थानाध्यक्ष व कुरसेला थानाध्यक्ष अनोज कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले को शांत कराया. मामले में अनि सुरेंद्र प्रसाद यादव ने पोठिया ओपी में नौ लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है. इसमें नागो साह, चंदन साह, अजय मेहतर, कृष्णमोहन साह, प्रकाश साह, छंगुरी साह, विजय साह, जग्गू साह को अभियुक्त बनाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें