11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मरिया में तनाव, पुलिस को खदेड़ा

आजमनगर (कटिहार): मरिया गांव में एक मामले को शांत कराने गयी पुलिस को कुछ लोगों ने खदेड़ दिया. इसके बाद गांव में तनाव फैल गया. लोग नारेबाजी करने लगे. मामले की सूचना मिलने पर जिले के वरीय अधिकारी गांव पहुंचे और प्रशासनिक सूझ-बूझ से मामला सुलझा. पुलिस पर साक्ष्य मिटाने का आरोप : आजमनगर थाना […]

आजमनगर (कटिहार): मरिया गांव में एक मामले को शांत कराने गयी पुलिस को कुछ लोगों ने खदेड़ दिया. इसके बाद गांव में तनाव फैल गया. लोग नारेबाजी करने लगे. मामले की सूचना मिलने पर जिले के वरीय अधिकारी गांव पहुंचे और प्रशासनिक सूझ-बूझ से मामला सुलझा.

पुलिस पर साक्ष्य मिटाने का आरोप : आजमनगर थाना क्षेत्र के जोकर पंचायत स्थित मरिया गांव के एक धर्मस्थल परिसर में मंगलवार को आपत्तिजनक वस्तु मिलने से कुछ लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. घटना की जानकारी मिलते ही परिसर में लोगों का जुटना शुरू हो गया. इसकी सूचना मिलते ही सालमारी ओपी अध्यक्ष मोहसीन खान, आजमनगर थानाध्यक्ष अजीत कुमार, बीडीओ प्रेम कुमार पहुंचे और स्थिति पर काबू पाने का प्रयास किया. पुलिस ने उक्त वस्तु को वहां से हटवा दिया. लोगों का आरोप है कि पुलिस ने साक्ष्य मिटाने की कोशिश की. इससे एक पक्ष के लोग आक्रोशित हो गये और एसपी, डीएम को मौके पर बुलाने की मांग करने लगे. आक्रोशित लोगों ने पुलिस प्रशासन के विरोध में नारेबाजी की व उन्हें घटनास्थल से खदेड़ दिया. बीडीओ ने एसडीओ, एसडीपीओ को इसकी जानकारी दी. दोनों अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया. लेकिन आक्रोशित लोगों ने उनकी बात सुनने से इनकार दिया और डीएम व एसपी को घटनास्थल पर बुलाने की मांग पर अड़ गये.

दोपहर में पहुंचे डीएम व एसपी

घटना की सूचना मिलते ही डीएम प्रकाश कुमार, एसपी छत्रनील सिंह आनन-फानन में भारी पुलिस बल के साथ दोपहर में घटनास्थल पर पहुंचे. वहां उन्हें एक पक्ष के लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. दोनों अधिकारियों ने आक्रोशित लोगों की बात सुनी. दूसरे पक्ष के लोगों ने डीएम व एसपी से बेवजह परेशान करने की बात कही. उन्होंने पुलिस प्रशासन पर मामले की निष्पक्ष जांच नहीं किये जाने का आरोप लगाया. लोग मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग कर रहे थे. इसके बाद एसपी, डीएम ने दोनों पक्षों के लोगों की पूरी बात सुनने के बाद उन्हें मामले की जांच कर दोषी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई का भरोसा दिया. एसपी ने आजमनगर थानाध्यक्ष अजीत कुमार को मामला दर्ज करने का निर्देश दिया. इसके बाद दोनों पक्षों के लोगों का गुस्सा शांत हुआ. मौके पर उपविकास आयुक्त राधेश्याम साह सहित क्षेत्रीय नेताओं में अक्षय सिंह, जाकिर हुसैन, मो मेराज, शहबाज उर्फ बादल, कमल किशोर तिवारी, हबीब मुखिया, प्रमुख मुख्तार अंसारी आदि उपस्थित थे. वहीं हजारों ग्रामीण इस मौके पर उपस्थित थे.

अज्ञात पर मामला दर्ज

डीएम प्रकाश कुमार व एसपी छत्रनील सिंह के निर्देश पर आजमनगर थाना में अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस मामले के अनुसंधान में जुट गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें