28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कस्तूरबा विद्यालय में जयंती मनायी गयी

फोटो नं. 42 कैप्सन-जयंती मनाते प्रतिनिधि, फलकामहात्मा गांधी की धर्म पत्नी कस्तूरबा गांधी की 14वीं जयंती कस्तूरबा गांधी विद्यालय पोठिया में शनिवार को समारोह पूर्वक मनायी गयी. इस अवसर पर कस्तूरबा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर तथा केक काट कर विद्यालय के सभी शिक्षकों एवं बच्चों ने खुशी मनायी. इस मौके पर विद्यालय के […]

फोटो नं. 42 कैप्सन-जयंती मनाते प्रतिनिधि, फलकामहात्मा गांधी की धर्म पत्नी कस्तूरबा गांधी की 14वीं जयंती कस्तूरबा गांधी विद्यालय पोठिया में शनिवार को समारोह पूर्वक मनायी गयी. इस अवसर पर कस्तूरबा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर तथा केक काट कर विद्यालय के सभी शिक्षकों एवं बच्चों ने खुशी मनायी. इस मौके पर विद्यालय के अष्टम वर्ग के उत्तीर्ण छात्राओं के विदाई समारोह के साथ स्कूल बैग, किताब, कलम अन्य पठन-पाठन की सामग्री तथा बड़े-बड़े चॉकलेट देकर नवाजा गया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मध्य विद्यालय पोठिया की प्रधानाध्यापिका शांति कुमारी ने की. मंच संचालन वीआरपी श्याम लाल पासवान ने किया. कार्यक्रम के आगाज के पूर्व विद्यालय के बच्चों ने स्वागत गीत गा कर लोगों का स्वागत किया. इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका शांति कुमारी, मुख्य अतिथि पूर्व समिति सदस्य भगवान मंडल, पूर्व मुखिया एतवारी दास, समन्वयक दिलीप केशरी ने कस्तूरबा गांधी के चित्र पर फूल अर्पित कर उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला. इन लोगों ने देश की आजादी में कस्तूरबा गांधी का महात्मा गांधी के साथ बहुत बड़ी भूमिका रही थी. उन्होंने अपने पति के कदम से कदम मिला कर देश की आजादी में अहम भूमिका निभायी. उनका जन्म 1869 ई में हुआ था. जबकि देहांत 1944 ई में हुई थी. इन 75 वर्षों के दौरान उन्होंने जो भारत के लिए कार्य किया, वह देश के लोग कभी नहीं भुला पायेंगे. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के वार्डेन प्रीति गुप्ता, शिक्षक बबली कुमारी, राखी कुमारी, शिक्षक विनोद कुमार हरि शंकर, तेज नारायण, सुरेश प्रसाद यादव, श्याम लाल पासवान एवं विद्यालय के सभी बच्चों ने अहम भूमिका निभायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें