टूर्नामेंट में 16 टीमें हो रही हैं शामिलफोटो नं. 34 कैप्सन-बल्लेबाजी कर टूर्नामेंट का उद्घाटन करते जिप सदस्य रामनिवास यादव.प्रतिनिधि, समेलीप्रखंड के डुम्मर पंचायत के उच्च विद्यालय डुम्मर के क्रीड़ा स्थल पर गोल्डेन युवा क्रिकेट क्लब के द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन शनिवार को जिला पार्षद रामनिवास यादव उर्फ पागल यादव, जिला परिषद उपाध्यक्ष नजीर हुसैन, जिप सदस्य उमाकांत यादव, सरिता देवी ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया. समारोह को संबोधित करते हुए जिप सदस्य रामनिवास यादव ने कहा कि मुझे युवाओं से काफी लगाव है. यहां के खिलाड़ी बहुत ही अच्छा प्रदर्शन करते हैं. खेल का अच्छा माहौल हो और खेल होता रहे, ताकि खिलाडि़यों की प्रतिभा सामने आ सके. वहीं उपाध्यक्ष ने खिलाडि़यों की प्रशंसा करते हुए खिलाडि़यों से खेल भावना और अनुशासित तरीके से खेलने की बात कही. संबोधन के उपरांत मुख्य अतिथियों के द्वारा परिचय प्राप्त कर खेल का आगाज किया गया. इस टूर्नामेंट के व्यवस्थापक मो ग्यास ने बताया कि टूर्नामेंट में 16 टीम भाग लेंगे. उद्घाटन मैच मजदिया बनाम कांतनगर के बीच खेला जायेगा. अंपायर की भूमिका मुकेश कुमार व जावेद अख्तर निभायेंगे. कमेंट्रेटर मो अंबस, मो सुलतान, स्कोरर मो फारूख आलम होंगे. कार्यक्रम में सरपंच प्रतिनिधि रमजान अली, पूर्व मुखिया विनोद चौधरी, उपमुखिया केदार मंडल, मो इसराइल साहब, पूर्व प्रमुख सुबोध मंडल, युवा नेता दीपक मंडल, पप्पू सिंह, जनार्दन मंडल, अध्यक्ष अखिलेश साह, कोषाध्यक्ष मनोवर आलम, सचिव मो समीर, सदस्य मो शमशेर, मो फारूक, मो सद्दाम, इरशाद, जुबेर आदि की सराहनीय भूमिका रही.
क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ
टूर्नामेंट में 16 टीमें हो रही हैं शामिलफोटो नं. 34 कैप्सन-बल्लेबाजी कर टूर्नामेंट का उद्घाटन करते जिप सदस्य रामनिवास यादव.प्रतिनिधि, समेलीप्रखंड के डुम्मर पंचायत के उच्च विद्यालय डुम्मर के क्रीड़ा स्थल पर गोल्डेन युवा क्रिकेट क्लब के द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन शनिवार को जिला पार्षद रामनिवास यादव उर्फ पागल यादव, जिला परिषद उपाध्यक्ष […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement