कुरसेला : मासूम हत्या मामले के नामजद अभियुक्त थाना क्षेत्र के चांयटोला निवासी मांगन मंडल को पुलिस ने पूर्णिया जेल गेट के समीप गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. कुरसेला थाना पुलिस ने गिरफ्तारी की कार्रवाई गुप्त सूचना आधार पर की. थाना अध्यक्ष अनोज कुमार ने योजनाबद्ध ढंग से पूर्णिया जेल गेट के समीप से इसे गिरफ्तार किया.
विदित हो कि थाना क्षेत्र के चांय टोला में दो पक्षों के बीच भूमि विवाद में हुए गोलीबारी में दिलखुश नाम के दो वर्षीय मासूम को गोली लग गयी थी. उसकी सिलीगुड़ी में इलाज के क्रम में मौत हो गयी थी. मामले में कुरसेला थाना कांड संख्या 186/14 में भादवि की धारा 302, 34 आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.
घटना मामले में सात नामजद किये गये थे, जिसमें पुलिस द्वारा चार की गिरफ्तारी की जा चुकी है. थानाध्यक्ष अनोज कुमार ने बताया कि बाकी के तीन नामजदों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापामारी कर रही है. शीघ्र ही तीनों आरोपित अभियुक्त को पुलिस गिरफ्तार कर लेगी.