पीड़िता चीखने-चिल्लाने लगी. शोर सुन कर नाबालिग की चाची उस कमरे की ओर दौड़ी, तो देखा कि आरोपी घर से भाग रहा है. वह कमरे में गयी, तो देखा पीड़िता अर्धनग्न अवस्था में रो रही है.
उसकी चाची ने इस बात की जानकारी नाबालिग की मां व अन्य ग्रामीणों को दी. ग्रामीणों के सहयोग से पीड़िता की मां आरोपी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के लिए मनिहारी थाना जाने लगी. थाना जाते देख विपक्ष सहित अन्य ग्रामीणों ने पीड़िता के मां को समझा बुझा कर थाना के करीब से लौटा दिया. इस संबंध में मनिहारी थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर रंजन कुमार ने बताया कि घटना के संदर्भ में उन्हें जानकारी मिली है. लेकिन किसी प्रकार का आवेदन थाना में नहीं दिया गया है.