चार माह से मानदेय नहीं मिलने के मामले से विभाग बन रहा है अनजानफोटो संख्या-39 कैप्सन-परिजन शोकाकुल. प्रतिनिधि, समेलीप्रखंड के नया प्राथमिक विद्यालय तिवारी टोला में पदस्थापित शिक्षिका रूखसाना खातून (28) की आर्थिक तंगी के कारण इलाज सही नहीं हो पाने की वजह से शनिवार की रात तकरीबन 10.30 बजे मौत हो गयी.जानकारी के अनुसार पंचायत नियोजित शिक्षिका रूखसाना खातून पति मो इफ्तेखार आलम गिद्धाबारी गांव सूजापुर पंचायत बरारी की निवासी थी. पंचायत शिक्षक के पद पर वर्ष 2007 में पदस्थापित हुई थी. जो अपने मायके एक महीना पूर्व कुरसेला प्रखंड के मधेली जरलाही गांव आयी थी. वहीं गर्भवती अवस्था के कारण विद्यालय नजदीक होने के कारण वहीं से आना-जाना करती थी. अपना इलाज आर्थिक तंगी होने के कारण ठीक से नहीं करवा पा रही थी. विभाग द्वारा चार माह से वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा था. पीडि़ता वेतन को लेकर विभाग का चक्कर काट रही थी. शुक्रवार की रात लगभग ग्यारह बजे रूखसाना खातून ने प्रसव के दौरान एक लड़के को जन्म दिया, जिसके दो घंटे बाद जच्चा की हालत रक्त स्राव होने के कारण गंभीर हो गयी. अस्पताल के डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए कटिहार मेडिकल कॉलेज रेफर किया. जहां डॉक्टरों ने पटना रेफर कर दिया. पटना ले जाने के क्रम में हाजीपुर के समीप शनिवार रात्रि करीब 10.30 बजे उसकी मौत हो गयी. परिजनों ने बताया कि रूखसाना की शादी 2009 में गिद्धाबारी सूजापुर के मो इफ्तेखार आलम से हुई थी. रूखासाना अपने दो वर्ष के बेटी तजरीना खातून व तीन दिन के बच्ची को छोड़ गयी. शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों ने अगर ससमय वेतन का भुगतान किया होता तो मृतक शिक्षिका का बेहतर अस्पतालों में इलाज होता तो उसकी जान बच सकती थी.
BREAKING NEWS
आर्थिक तंगी से टूट चुकी थी रूकसाना
चार माह से मानदेय नहीं मिलने के मामले से विभाग बन रहा है अनजानफोटो संख्या-39 कैप्सन-परिजन शोकाकुल. प्रतिनिधि, समेलीप्रखंड के नया प्राथमिक विद्यालय तिवारी टोला में पदस्थापित शिक्षिका रूखसाना खातून (28) की आर्थिक तंगी के कारण इलाज सही नहीं हो पाने की वजह से शनिवार की रात तकरीबन 10.30 बजे मौत हो गयी.जानकारी के अनुसार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement