फोटो नं. 31 कैप्सन-शोभायात्रा में शामिल लोग.प्रतिनिधि, आजमनगरजय श्रीराम, जय हनुमान जयघोष के संग कलश शोभायात्रा के साथ सालमारी उच्च विद्यालय प्रांगण में बाला जी सेवा समिति परिवार की ओर से दो दिवसीय हनुमान महोत्सव का शनिवार की सुबह शुभारंभ किया गया. महोत्सव का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विद्वान विकास चंद्र झा ने किया. शोभायात्रा आयोजन स्थल से निकल कर छठ घाट से कलश में जल उठा कर बठौरा होते हुए आंबेडकर चौक के रास्ते पुन: आयोजन स्थल पर ला कर रखा गया. शोभायात्रा निकालने से पूर्व बाला जी सेवा समिति द्वारा सूचना देने के लिए सालमारी ओपी गये, जहां एसआइ बाल मुकुंद शर्मा ने कहा कि संचालित कार्यक्रम की सूचना हमें नहीं है. बाला जी सेवा समिति परिवार सदस्यों का बताना हुआ कि आवेदन सालमारी ओपी अध्यक्ष मोहसीन खान द्वारा सहित बीडीओ ने अनुशंसित किया था, जिसे अनुमंडल पदाधिकारी डॉ महेंद्र पाल को दिया गया था. अंतत: शोभायात्रा में स्थानीय पुलिस प्रशासन की उपस्थिति अप्राप्त रहने की जानकारी पुलिस कप्तान छत्रनील सिंह को दी गयी. उनके निर्देश पर एएसआइ राज मंगल सिंह अपने दल-बल के साथ लगभग आधे घंटे बाद शोभायात्रा में शरीक हुए. उधर, बाला जी सेवा समिति परिवार द्वारा एसपी को मोबाइल से संदेश भेज कर अवगत कराया है कि शनिवार की देर संध्या से भक्ति जागरण का आयोजन रखा गया है. अवसर पर अतिरिक्त सुरक्षा बल उपलब्ध कराने की मांग की है. संदर्भ में एसपी छत्रनील सिंह ने दूरभाष पर कहा कि सालमारी ओपी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये हैं. लापरवाही सामने आने पर ओपी अध्यक्ष की खैर नहीं.
BREAKING NEWS
हनुमान जयंती पर निकाली गयी शोभायात्रा
फोटो नं. 31 कैप्सन-शोभायात्रा में शामिल लोग.प्रतिनिधि, आजमनगरजय श्रीराम, जय हनुमान जयघोष के संग कलश शोभायात्रा के साथ सालमारी उच्च विद्यालय प्रांगण में बाला जी सेवा समिति परिवार की ओर से दो दिवसीय हनुमान महोत्सव का शनिवार की सुबह शुभारंभ किया गया. महोत्सव का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विद्वान विकास चंद्र झा ने किया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement