11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अग्निशामन विभाग को अप्रैल फूल बनाया

फोटो नं. 30 कैप्सन-मौके पर पहुंची दमकल आग लगने की दी झूठी जानकारी तत्परता से दमकल पहुंचा सालमारी के नौआ टोलीप्रतिनिधि, आजमनगरगांव में आग लग जाने की सूचना प्राप्त होते ही दमकल कर्मी हरकत में आ गये और आनन-फानन में सूचित स्थान पर पहुंचे. वहां पाया कि सब कुछ सामान्य है. आग लगने की घटना […]

फोटो नं. 30 कैप्सन-मौके पर पहुंची दमकल आग लगने की दी झूठी जानकारी तत्परता से दमकल पहुंचा सालमारी के नौआ टोलीप्रतिनिधि, आजमनगरगांव में आग लग जाने की सूचना प्राप्त होते ही दमकल कर्मी हरकत में आ गये और आनन-फानन में सूचित स्थान पर पहुंचे. वहां पाया कि सब कुछ सामान्य है. आग लगने की घटना मात्र अफवाह है. किसी ने शरारत कर उन्हें अप्रैल फूल बनाया है. उक्त घटना सालमारी ओपी क्षेत्र के नौआ टोली गांव की है. जहां तड़के दमकल दस्ता खतरे की घंटी बजाता हुआ आ पहुंचा. मौके पर मौजूद स्थानीय पुलिस एवं मीडिया कर्मी भी हैरान रह गये. दमकल दस्ता के चालक नंदलाल विश्वास ने बताया कि उनके मोबाइल नंबर 8298422195 पर दूसरे मोबाइल नंबर 9546072398 से आग लग जाने की सूचना प्राप्त हुई थी. इसके फलस्वरूप वे यहां आये. परंतु यहां तो आग जैसी कोई घटना ही नहीं हुई है. उक्त नंबर पर संपर्क साधा गया, तो नंबर बख्तियारपुर पटना का होना बताया गया. लेकिन घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीण इस बात से खुश थे कि किसी ने सब को मूर्ख बनाया है, वहीं दमकल दस्ते की तत्परता पर दोहरी खुशी भी जता रहे थे. इस पर क्या कार्रवाई होगी, यह तो बाद की बात है. परंतु शरारती ने पुलिस, मीडिया समेत दमकल दस्ते में शामिल गोकुल प्रसाद साह, अक्षय कुमार यादव, परमानंद पंडित व मो अबू सईद आदि को एक अप्रैल बुधवार को मूर्ख बना दिया. संदर्भ में डॉ महेंद्र पाल ने कहा कि अगर किसी ने शरारत की है, तो गलत किया है. परंतु गलती के बाद भी दमकल दस्ता की तत्परता काबिले तारीफ है. लोगों में एक संदेश गया कि दमकल दस्ता कितना सक्रिय है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें