कोढ़ा. प्रखंड क्षेत्र में स्वास्थ्य बीमा योजना कार्ड को लेकर शिविर का आयोजन किया गया. जानकारी के मुताबिक प्रखंड क्षेत्र के सभी 23 पंचायतों के आंगनबाड़ी केंद्रों पर बीपीएल परिवार के लोगों का स्मार्ट स्वास्थ्य कार्ड बनाने के लिए नेशनल इंश्योरेंस कंपनी की ओर से 25 टीम को लगाया गया है. पूरे प्रखंड में 37866 लोगों को स्मार्ट कार्ड मुहैया कराया जाना है, जबकि पूरे जिले में 30447 बीपीएल धारक को कार्ड मुहैया कराया जायेगा. कार्ड के जरिये लाभुकों को 30 हजार रुपये तक का सालाना मुफ्त में इलाज होगा. कार्यक्रम को लेकर शुक्रवार को विषहरिया एवं किशनपुर पंचायत के सभी आंगनबाड़ी केंद्र पर कार्ड बनाने का कार्य किया गया, जहां क्रमश: 1861, 1189 लाभुक का स्मार्ट कार्ड बनाया गया. मौके पर जिला प्रबंधक नदीम अहमद एवं विनय यादव द्वारा बताया गया कि लगातार स्मार्ट कार्ड बनाने के लिए पूरे जिले में 60 टीम कार्य कर रही है, जिसके लिए 30 रुपये जमा कर बीपीएल परिवार के लोग समूह में एक साथ कार्ड बना सकते हैं. कार्यक्रम को लेकर जिला के आपदा प्रबंधन के अपर समाहर्ता कटिहार जय प्रकाश सिंह के निगरानी में सभी प्रखंड में कार्ड बनाने का कार्य किया जायेगा.
BREAKING NEWS
स्वास्थ्य बीमा योजना को लेकर शिविर का आयोजन
कोढ़ा. प्रखंड क्षेत्र में स्वास्थ्य बीमा योजना कार्ड को लेकर शिविर का आयोजन किया गया. जानकारी के मुताबिक प्रखंड क्षेत्र के सभी 23 पंचायतों के आंगनबाड़ी केंद्रों पर बीपीएल परिवार के लोगों का स्मार्ट स्वास्थ्य कार्ड बनाने के लिए नेशनल इंश्योरेंस कंपनी की ओर से 25 टीम को लगाया गया है. पूरे प्रखंड में 37866 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement