11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायतों में उच्च विद्यालय की स्थापना पर बल

-डायट टिकापट्टी में सेमिनार आयोजनफोटो नं. 32,33 कैप्सन-सेमिनार को संबोधित करते, उपस्थित लोग.प्रतिनिधि, समेली (कटिहार)प्रखंड के डायट केंद्र टीकापट्टी परिसर में आयोजित एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन जिला पार्षद सह जिला शिक्षा समिति अध्यक्ष नीरज कुमार यादव, डायट के प्राचार्य वकील मोची, अजीम फाउंडेशन के अनंत कुमार, शब्दा बेदी कुमार, अमलेंदू […]

-डायट टिकापट्टी में सेमिनार आयोजनफोटो नं. 32,33 कैप्सन-सेमिनार को संबोधित करते, उपस्थित लोग.प्रतिनिधि, समेली (कटिहार)प्रखंड के डायट केंद्र टीकापट्टी परिसर में आयोजित एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन जिला पार्षद सह जिला शिक्षा समिति अध्यक्ष नीरज कुमार यादव, डायट के प्राचार्य वकील मोची, अजीम फाउंडेशन के अनंत कुमार, शब्दा बेदी कुमार, अमलेंदू ने संयुक्त रूप से किया. इस दौरान श्री यादव ने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर डायट केंद्र को भवन साथ ही क्रमश: सभी पंचायतों में उच्च विद्यालय की स्थापना किया जाना है. डीपीओ अनंत झा ने कहा कि मुझे स्वर्णिम कार्यक्रम का मौका मिला इतिहास का शिखर बिंदु डायट है. कार्यक्रम में स्मारिका का विमोचन किया गया. समेली बीडीओ राजेश कुमार राजन ने प्रशिक्षु शिक्षकों के उज्जवल भविष्य की कामना की. स्मारिका आलेख को पढ़ कर प्रशिक्षु रविंद्र कुमार, प्रमोद कुमार, संजय कुमार, भगत सिंह, विकास, अजय, शंभू शर्मा, जनार्दन चौधरी, दिलीप मंडल, रमणेंद्र रवि, ओंकार कृष्ण, अंशुईया त्रिपाठी, उर्मिला, ब्रजनंदन मंडल आदि द्वारा शिक्षा का पाठ पढ़ा. वहीं स्वागत में पूर्व प्राचार्य सह वरीय व्याख्याता अनिता कुमारी ने आभार व्यक्त करते हुए गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा की बात कही. जदयू प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार मंडल, गजेंद्र कुमार, राजदेव कुमार, श्यामानंद पंडित सहित क्षेत्र के प्रबुद्ध जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें