11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नियोजित शिक्षकों का एक दिवसीय धरना

फोटो नं. 11 धरना पर बैठे शिक्षक. प्रतिनिधि, कदवाबिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के आह्वान पर शनिवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित डाकबंगला आइबी के प्रांगण में कदवा के नियोजित शिक्षकों ने विभिन्न मांगों के समर्थन में एक दिवसीय धरना दिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता शंभु कुमार मंडल ने की. मुख्य अतिथि के रूप में जिलाध्यक्ष […]

फोटो नं. 11 धरना पर बैठे शिक्षक. प्रतिनिधि, कदवाबिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के आह्वान पर शनिवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित डाकबंगला आइबी के प्रांगण में कदवा के नियोजित शिक्षकों ने विभिन्न मांगों के समर्थन में एक दिवसीय धरना दिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता शंभु कुमार मंडल ने की. मुख्य अतिथि के रूप में जिलाध्यक्ष मो तमीजुद्दीन एवं जिला प्रतिनिधि शंभुनाथ पांडेय उपस्थित थे. जानकारी के अनुसार धरना का उद्देश्य समान काम का समान वेतनमान लागू किया जाये, राज्य कर्मी का दर्जा देते हुए सरकारी कर्मी को मिलने वाली तमाम सुविधा उपलब्ध करायी जाये एवं आंदोलन के दौरान दर्ज मुकदमे बिना शर्त वापस लिया जाये शामिल है. बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के आह्वान पर प्रखंड के नियोजित शिक्षकों द्वारा शनिवार को दिये गये एक दिवसीय धरना में प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के प्रखंड शिक्षक एवं शिक्षिका उपस्थित थे. धरना पर बैठे शिक्षकों का एक शिष्टमंडल प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार सौरभ से मिल कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नाम मांग पत्र समर्पित किया. धरना स्थल पर कदवा शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष मो फरहाद आलम, महासचिव बाबू लाल रजक, प्रवक्ता विक्रम प्रसाद बिंद, मीडिया प्रभारी अमित कुमार दास, सचेतक संजय कुमार सिंह, प्रखंड साधनसेवी निरंजन कुमार ठाकुर, बमबम कुमार झा, हसमती खातून, ज्ञानदेव रजक, आफताब आलम, राखी कुमारी, शशिकला देवी आदि ने विचार व्यक्त किये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें