प्रतिनिधि, कटिहार, बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देश पर व्यवहार न्यायालय परिसर स्थित एडीआर भवन में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया है. उक्त बातों की जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा के सचिव सह अवर न्यायाधीश प्रथम शशिधर विश्वकर्मा ने बताया कि इस लोक अदालत में राजस्व, मनरेगा एवं भूमि अधिग्रहण आदि से संबंधित वादों का निष्पादन किया जायेगा. साथ ही विद्युत विभाग, नगर निगम, बिक्री कर एवं उत्पाद एवं वन विभाग तथा दाखिल-खारिज वादों से संबंधित मामलों का निबटारा किया जायेगा. श्री विश्वकर्मा ने बताया कि इस लोक अदालत को लेकर पूर्व से ही सभी संबंधित पक्षों को नोटिस जारी किया गया है. प्राधिकार की ओर से कुल पांच बेचों का गठन किया गया है. प्रथम बेंच के पीठासीन पदाधिकारी श्री विश्वकर्मा स्वयं होंगे. इस बेंच में अधिवक्ता सदस्य मनोज कुमार ठाकुर होंगे. बेंच संख्या दो के पीठासीन पदाधिकारी अवर न्यायाधीश तृतीय सर्वजीत होंगे. इस बेंच के अधिवक्ता सदस्य राजेश कुमार, इसी प्रकार बेंच संख्या तीन के पीठासीन पदाधिकारी बीडीओ कटिहार, बेंच संख्या चार के बीडीओ मनिहारी एवं बेंच संख्या पांच के बीडीओ बारसोई होंगे. इन सभी बेचों के अधिवक्ता सदस्य निरंजन पाठक, नसीम अख्तर तथा अमित कुमार होंगे. श्री विश्वकर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है.
BREAKING NEWS
राष्ट्रीय लोक अदालत आज, तैयारी पूरी
प्रतिनिधि, कटिहार, बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देश पर व्यवहार न्यायालय परिसर स्थित एडीआर भवन में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया है. उक्त बातों की जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा के सचिव सह अवर न्यायाधीश प्रथम शशिधर विश्वकर्मा ने बताया कि इस लोक अदालत में राजस्व, मनरेगा एवं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement