परंतु प्रखंड के छह पंचायतों में कॉलम पूरा नहीं होने के कारण चुनाव नहीं हो सका था, जिसके लिए चुनाव 20 मार्च को सारी प्रक्रिया पूरी करने के बाद प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न् आवंटित किया गया. जानकारी के अनुसार मधाईपुर पंचायत पैक्स अध्यक्ष के एक पद के लिए चार प्रत्याशी, बिझाड़ा पंचायत पैक्स अध्यक्ष एक पद के लिए तीन प्रत्याशी, उनासो पचगाछी पंचायत पैक्स अध्यक्ष के एक पद के लिए चार प्रत्याशी व सागरथ पंचायत पैक्स अध्यक्ष के एक पद के लिए पांच प्रत्याशी यानी कुल पांच पंचायतों में होने वाले पैक्स अध्यक्ष के पांच पदों के लिए 19 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. जबकि धपरसिया पंचायत से पैक्स अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित हुए.
प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी कुमार सौरभ ने बताया कि 20 मार्च को होनेवाला चुनाव की मतगणना प्रखंड मुख्यालय के प्रांगण में अवस्थित सभागार को बनाये गये वज्रगृह में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच करायी जायेगी. मौके पर सहायक निर्वाची पदाधिकारी सुमित कुमार उपस्थित थे.