13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आग से पंद्रह परिवार के घर जले

फोटो नं. 38 कैप्सन – आग बुझाते लोग, रोते-बिलखते लोग- रसोईघर की चिनगारी से भड़की आगप्रतिनिधि, बारसोईबारसोई थाना क्षेत्र के महेशपुर पंचायत के सिंहागांव में मंगलवार की दोपहर खाना बनाने के क्रम में आग लग जाने से पंद्रह परिवार के घर जल कर राख हो गये. आग में पंद्रह हजार रुपये नकद सहित लाखों रुपये […]

फोटो नं. 38 कैप्सन – आग बुझाते लोग, रोते-बिलखते लोग- रसोईघर की चिनगारी से भड़की आगप्रतिनिधि, बारसोईबारसोई थाना क्षेत्र के महेशपुर पंचायत के सिंहागांव में मंगलवार की दोपहर खाना बनाने के क्रम में आग लग जाने से पंद्रह परिवार के घर जल कर राख हो गये. आग में पंद्रह हजार रुपये नकद सहित लाखों रुपये के सामान नुकसान होने की आशंका है. आग ऐसी जगह लगी, जहां दमकल पहुंचने का रास्ता भी नहीं था. ग्रामीणों की मदद से पंपिंग सेट मशीन से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. लेकिन, तब तक लाखों के सामान, घर, कपड़ा, अनाज, बरतन आदि आग ने लिल ली. आग की सूचना मिलते ही एसडीओ डॉ महेंद्र पाल ने सीओ विजय सिन्हा को घटना स्थल का जायजा लेने व पीडि़तों को तुरंत सहायता पहुंचाने का निर्देश दिया. घटनास्थल पर कर्मचारी मनोज कुमार पहुंच कर घटना का जायजा लिया तथा पीडि़तों को प्रत्येक परिवार 4700 रुपये तत्काल सहायता दी. आग में मो तैदिश के दस हजार रुपये नकद तथा मो समशाद के पांच हजार नकद जल कर राख हो गये. मो तैदिश ऑटो चालक हैं तथा वह ऑटो के लोन की किस्त देने के लिए घर में दस हजार रुपये रखा था. पीडि़त परिवारों के सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल था. सभी अपने आशियाना उजड़ जाने पर मायूस थे. आस पास के ग्रामीण उन्हें ढांढस बंधा रहे थे. इन लोगों के आग में जले घररब्बुल हुसैन, अनामुल हक, मो आशिक, मो रफीक, रजाबुल हक, मो सब्बीर, मो असगर, कलुआ, मामुन, मनोवर कतिका, तैदिश, दिलवर, समशाद, अब्दुल जब्बार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें