फोटो नं. 33 कैप्सन – आग बुझाते दमकल कर्मीमनिहारी . मनिहारी नगर पंचायत कार्यालय के पीछे बुधवार को पुन: आग लगने से पूरे शहर में अफरा-तफरी मच गयी. आग का धुआं पूरा शहर में फैल गया. जिससे शहरवासी दहशत में आ गये. हालांकि दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंच कर आग को बुझाया. जानकारी के अनुसार अब तक चार बार आग लग चुकी है. नगर पंचायत कार्यालय के पीछे कचड़ा में लगती है. इससे पूर्व भी तीन बार आग लग गयी है, जिसे दमकल कर्मियों ने बुझाया है. नप कार्यालय के पीछे आग लगायी जा रही है या कचड़ा सुलग कर आग में तब्दील हो जाता है. यह मनिहारी शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है. जिला बीस सूत्री सदस्य प्रमोद झा, पार्षद राजीव पासवान, सुशील यादव आदि ने कार्यपालक पदाधिकारी से सुलग रहे कचड़ा को हटा कर पूर्णत: बुझाने की मांग की है. जिला बीस सूत्री सदस्य प्रमोद झा ने कहा कि लगातार आग लग रही है. इसका निराकरण जल्द नहीं निकाला गया तो पूरा मनिहारी शहर जल सकता है. बहरहाल नप कार्यालय के आसपास रहनेवाले लोग लगातार हो रही अगलगी की घटना से सहमें हुए हैं.
BREAKING NEWS
नगर पंचायत कार्यालय के पीछे आग लगने से मची अफरा-तफरी
फोटो नं. 33 कैप्सन – आग बुझाते दमकल कर्मीमनिहारी . मनिहारी नगर पंचायत कार्यालय के पीछे बुधवार को पुन: आग लगने से पूरे शहर में अफरा-तफरी मच गयी. आग का धुआं पूरा शहर में फैल गया. जिससे शहरवासी दहशत में आ गये. हालांकि दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंच कर आग को बुझाया. जानकारी के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement