कटिहार . होली के त्योहार पर शांति और सौहार्दपूर्ण ढंग से होली मनाने के मद्देनजर एसपी छत्रनील सिंह के निर्देश पर शहरी क्षेत्र एवं शहर के आसपास के होटलों पर बीती रात छापामारी की गयी. इस दौरान कुल 44 लोगों को शराब का सेवन करते पकड़ा गया. जिसे पुलिस ने उत्पाद विभाग के हवाले किया गया. शराब बेचते या पीते हुए स्वयं की स्वकारोंक्ति के आधार पर दो हजार से लेकर चार हजार रुपये का जुर्माना वसूल कर छोड़ दिया गया. इन लोगों से बतौर जुर्माना सवा लाख की राशि वसूल की गयी. इस घटना से जहां शराब पीने वालों के बीच हड़कंप मच गया है. वहीं आम लोग पुलिस की इस कार्रवाई से काफी खुश है. लोगों का मनना है कि यदि इसी प्रकार शराबियों पर शिकंजा कसा जायेगा तो समाज में शराब पीकर उत्पात मचाने वालों की संख्या घटेगी और समाज में उपद्रवी एवं अपराधियों का मनोबल टूटेगा.
होली को लेकर होटलों में की गयी छापेमारी
कटिहार . होली के त्योहार पर शांति और सौहार्दपूर्ण ढंग से होली मनाने के मद्देनजर एसपी छत्रनील सिंह के निर्देश पर शहरी क्षेत्र एवं शहर के आसपास के होटलों पर बीती रात छापामारी की गयी. इस दौरान कुल 44 लोगों को शराब का सेवन करते पकड़ा गया. जिसे पुलिस ने उत्पाद विभाग के हवाले किया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement