14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो दिवसीय उर्स मुबारक का आयोजन पांच व छह को

बलिया बेलौन . बलिया बेलौन के हरनाथपुर में हजरत सालीम शाह का वार्षिक उर्स मुबारक 5 मार्च से शुरू हो कर 6 मार्च को रात्रि महफीलें कव्वाली के साथ संपन्न होगा. उर्स कमिटी के अध्यक्ष मो शाहिद हुसैन ने बताया कि हजरत सलीम साह के लाखों मानने वाले बिहार एवं बंगाल तक फैला है. उन्होंने […]

बलिया बेलौन . बलिया बेलौन के हरनाथपुर में हजरत सालीम शाह का वार्षिक उर्स मुबारक 5 मार्च से शुरू हो कर 6 मार्च को रात्रि महफीलें कव्वाली के साथ संपन्न होगा. उर्स कमिटी के अध्यक्ष मो शाहिद हुसैन ने बताया कि हजरत सलीम साह के लाखों मानने वाले बिहार एवं बंगाल तक फैला है. उन्होंने बताया कि उर्स के मौके पर 5 जनवरी की शाम चादरपोशी के साथ उर्स का शुभारंभ किया जायेगा. रात्रि आठ बजे कूल शरीफ का आयोजन एवं नौ बजे से महफीलें कव्वाली का आयोजन होने के साथ-साथ बाहर से आये हुए अकीदतमंदों के बीच रात्रि 10 बजे लंगर का वितरण किया जायेगा. दो दिवसीय उर्स के मौके पर देश के प्रसिद्ध कव्वाल आगरा यूपी के इमरान ताज एवं दिल्ली के शाने आलम साबरी द्वारा दो रात महफीलें कव्वाली प्रस्तुत करेंगे. उर्स कमेटी की ओर से बिजली, पानी, सामियाना का व्यवस्था करने के साथ ही सुरक्षा व्यवस्था के लिए स्थानीय वोलेंटियर तैनात रहेंगे. साथ ही बलिया बेलौन थाना अध्यक्ष अनुपम कुमार अपने दलबल के साथ सुरक्षा व्यवस्था को देखेंगे. उर्स का सफल आयोजन के लिए अहमद हुसैन, मो जफर, मो खुरशीद, मो हारून, मो नजीमुद्दीन, मो महबूब, मो फैयाज, मो इलयाश, मो नौहीद आदि द्वारा अथक प्रयास किया जा रहा है. ज्ञात हो कि हजरत सालीम साह के मजार में करीब एक सौ वर्षों से उर्स का आयोजन होते आ रहा है. सच्चे दिल से आने वाले अकीदत मंदों की दुआ कबूल होती है. यही कारण है कि लाखों की संख्या में लोग यहां पहुंच कर फैज प्राप्त करते हैं. प्रत्येक वर्ष जायरीनों की संख्या बढ़ जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें