विज्ञापन की खबर हैफोटो नं. 11 कैप्सन-श्रद्धांजलि सुमन अर्पित करते विद्यालय के सचिव व अन्य प्रतिनिधि, कटिहार . एसबीपी विद्या विहार के संस्थापक सह निदेशक रहे स्व. वृकोदर सिंह की 12 वीं पुण्यतिथि विद्यालय परिसर में मनायी गयी. इस पुण्य तिथि अवसर पर विद्यालय के सचिव प्रशांत विक्रम ने भावभीनी तरीके से उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. वहीं विद्यालय के संगीत शिक्षक डीके विश्वास, उत्तम कुमार, बरुण कुमार झा, माया ओझा, एके झा, मनोज कुमार झा, राकेश कुमार सिंह, मो निजामुद्दीन, प्रशिला भगत, अर्जुन साह, कुमार सुख नंदन सिंह, किरण कुमार, सीमा कुमारी, मधु कुमार, पल्लवी कुमार, बिंदू देवी, संगीत शिक्षिका निशा सिंह, साक्षी कुमारी, प्रभाकर, मनोरंजन आदि सहित छात्र-छात्राओं ने आत्म श्रद्धा के साथ उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया. प्राचार्य, उप प्राचार्य, शिक्षक ों ने बारी-बारी से स्व वृकोदर सिंह को श्रद्धांजलि दी और अपने-अपने विचार व्यक्त किये. वक्ताओं ने कहा कि स्व वृकोदर सिंह का जन्म बांका जिले के राजपुर गांव में हुआ था. वे अपनी पढ़ाई कोलकाता के प्रेसिडेंसी कॉलेज से समाप्त की. वे महान शिक्षाविद् तो थे ही साथ-साथ रचनाकार, लेखक एवं स्थानीय पत्रिका का संपादन भी किये. सचिव प्रशांत विक्रम ने कहा कि वे विभिन्न प्रदेश व जिलों में विद्यालयों की स्थापना करायी. उसी क्रम में 2005 में कटिहार जिले में भी इस विद्यालय की स्थापना हुई. 23 फरवरी 2003 को निधन हो गया. प्राचार्य ने उपस्थित जनों सहित छात्र-छात्राओं को संबोधित कर कहा कि स्व वृकोदर बाबू एक कर्णधार थे. उप प्राचार्य एवं वरिष्ठ शिक्षक सुभाष चंद्र झा आदि ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा उनके व्यक्तित्व को सलाह दी कि विद्या अर्जन कर विद्यालय का नाम रौशन करें.
BREAKING NEWS
एसबीपी विद्या विहार स्कूल के संस्थापक की पुण्य तिथि मनायी
विज्ञापन की खबर हैफोटो नं. 11 कैप्सन-श्रद्धांजलि सुमन अर्पित करते विद्यालय के सचिव व अन्य प्रतिनिधि, कटिहार . एसबीपी विद्या विहार के संस्थापक सह निदेशक रहे स्व. वृकोदर सिंह की 12 वीं पुण्यतिथि विद्यालय परिसर में मनायी गयी. इस पुण्य तिथि अवसर पर विद्यालय के सचिव प्रशांत विक्रम ने भावभीनी तरीके से उनके प्रतिमा पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement