23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारतीय मजदूर संघ की बैठक आयोजित

कटिहार. स्थानीय एक होटल में भारतीय मजदूर संघ की ओर से लिगल सेल गठन को लेकर एक बैठक शनिवार को आयोजित हुई. इसकी अध्यक्षता प्रदेश मंत्री अशोक चौधरी ने की. उन्होंने कहा कि गरीब, पिछड़े श्रमिक किसानों को सुलभ कानूनी सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से तथा आवश्यकता के अनुरूप संगठन के द्वारा लिगल सेल […]

कटिहार. स्थानीय एक होटल में भारतीय मजदूर संघ की ओर से लिगल सेल गठन को लेकर एक बैठक शनिवार को आयोजित हुई. इसकी अध्यक्षता प्रदेश मंत्री अशोक चौधरी ने की. उन्होंने कहा कि गरीब, पिछड़े श्रमिक किसानों को सुलभ कानूनी सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से तथा आवश्यकता के अनुरूप संगठन के द्वारा लिगल सेल का गठन किया जाता रहा है. इसमें संघ के द्वारा लिगल सेल के जिला संयोजक पर सुमित वर्मा को मनोनित किया गया. जिला संगठन मंत्री राकेश चौधरी व जिला मंत्री शंभू चौबे ने गरीबी, अशिक्षा, बेरोजगारी व सामाजिक विषमताओं को श्रमिकों के न्याय पाने में सबसे बड़ी बाधा बताया. श्री चौधरी ने कहा कि रविवार को मजदूरों को जागृत करने एवं उनके अधिकार से अवगत कराने के लिए श्रम कल्याण केंद्र से श्रमिक चेतना रथ रवाना किया जायेगा जो जिले के सभी प्रखंडों को भ्रमण कर श्रमिकों को जागरूक करेगा. बैठक में जिला लिगल सेल के सदस्य निरंजन मंडल, गुलाम मुरतजा, ललीत कुमार, नितू कुमारी, श्वाती, अनिल उपाध्याय, जॉली, अहसन अहमद, दिनेश केशवानी, रंजन कुमार, संचिता कुमारी, धनश्याम भाष्कर सिंह, ब्रजेश पांडेय, पुष्कर आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें